Members of Mundmal Ganga Parikrama reached Bihpur
Members of Mundmal Ganga Parikrama reached Bihpur 
बिहार

मुंडमाल गंगा परिक्रमा के सदस्य पहुंचे बिहपुर

Raftaar Desk - P2

भागलपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। सेना के रिटायर्ड अधिकारी के नेतृत्व में शुरू किए गए मुंडमाल गंगा परिक्रमा के सदस्यों का शनिवार को बिहपुर प्रखंड के मड़वा गांव की सीमा में प्रवेश करने पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मनोरंजन राय द्वारा अभिनंदन किया गया। अभिनंदन करने वालों में क्षेत्र के कई गणमान्य लोग एवं ग्रामीण भी शामिल थे। टीम में शामिल इंडियन नेवी के रिटायर्ड कमांडर चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि इस टीम की अगुवाई फाउंडिंग मेंबर मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज के रिटायर्ड 77 वर्षीय अधिकारी गोपाल शर्मा कर रहे हैं। टीम में कर्नल मनोज, कर्नल हेम लोहमी, पूणा के कर्नल आरपी पांडेय, गुजरात के किसान हिरेन भाई, यूपी के किसान रोहित जाट, छात्र साईन, दिल्ली की इंदु व फोटो पत्रकार रोहित उमराव शामिल हैं। टीम के लीडर गोपाल शर्मा व कर्नल हेम लोहमी पर्वतारोही भी हैं। इस परिक्रमा के उद्येश्यों पर रिटायर्ड कमांडर श्री आजाद ने बताया कि प्रयागराज से बीते वर्ष 16 दिसंबर को यूपी के प्रयागराज से शुरू करते हुए यूपी व बिहार के गंगा तटों के साथ साथ पश्चिम बंगाल के गंगासागर के उत्तरी तटों के बाद दक्षिणी तटों का परिक्रमा कर यह यात्रा दस अगस्त 2021 को उत्तराखंड के गोमुख में पहुंचकर संपन्न की जाएगी। जिसके बाद 15 अगस्त को यह मुंडमाल गंगा परिक्रमा की रिपोर्ट दिल्ली में नमामि गंगा व पर्यावरण मंत्रालय व थल सेना मुख्यालय में सौंपा जाएगा। मुंडमाल गंगा परिक्रमा यूपी, बिहार, बंगाल व उत्तराखंड के छह हजार किमी लंबी गंगा के उत्तरी व दक्षिणी तटीय क्षेत्र में प्रदूषण, जैव विविधता व तटीय आबादी का प्रत्येक छह माह में मैपिंग भी करेगी। साथ ही इन तटीय क्षेत्रों में इस साल से अगले 12 साल तक वृक्षारोपण भी होगा। वृक्षारोपण में भी पर्यावरण के हितकारी, कटावरोधी, वर्षों तक टिकाउ रहने वाले एवं धर्म व आध्यात्म्य के दृष्टिकोण से भी उत्तम पीपल, बरगद,पाकड़ व नीम के पेड़ लगाए जाएगें। हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा-hindusthansamachar.in