meeting-related-to-kovid-19-vaccination-chaired-by-drda-director
meeting-related-to-kovid-19-vaccination-chaired-by-drda-director 
बिहार

डीआरडीए निदेशक  की अध्यक्षता में कोविड19 टीकाकरण से संबंधित बैठक

Raftaar Desk - P2

समस्तीपुर,22 जून( हि.स.) | डीआरडीए निदेशक विजय कुमार पांडेय की अध्यक्षता में कोविड19 टीकाकरण से संबंधित बैठक डीआरडीए ऑफिस में मंगलवार को हुई | बैठक में डीआरडीए निदेशक ने कोविड19 टीकाकरण की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए । कोविड 19 टीकाकरण के लिए पाँच बस स्टैंड को चिन्हित किया गया है जो निम्नलिखित हैं- समस्तीपुर बस स्टैंड, मथुरापुर बस स्टैंड, मुसरीघरारी बस स्टैंड,दलसिंहसराय बॉस स्टैंड, रोसरा बस स्टैंड इन पांच बस स्टैंड पर टीकाकरण अभियान 27 जून एवं 28.जून को किया जाएगा।इन सभी बस स्टैंड की साफ सफाई एवं व्यवस्था वहां के संचालक करेंगे । टीकाकरण के दिन वहां टीकाकरण की व्यवस्था की जिम्मेवारी बस स्टैंड के संचालक एवं व्यवस्थापक को दिया गया है।प्रचार प्रसार के माध्यम से इन टीकाकरण केंद्रों की सूचना समस्तीपुर जिला के विभिन्न जगह तक पहुंचाना बस स्टैंड के संचालक द्वारा किया जाएगा। बस स्टैंड में रहने वाले चालक, खलासी/कंडेक्टर, कर्मी एवं उनके रिश्तेदारो का टीका लगाने का निदेश दिया गया है। साथ में यह भी निर्देश दिया गया है कि इन सभी टीका केंद्रों पर बाजार के व्यापारियों, दुकानदार एवं अन्य को इन केंद्र पर अधिक से अधिक संख्या में टीका लगवाने के संबंध में दिशा निदेश दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/त्रिलोकनाथ/चंदा