media-plays-a-positive-role-in-promoting-vasectomy-civil-surgeon
media-plays-a-positive-role-in-promoting-vasectomy-civil-surgeon 
बिहार

पुरुष नसबंदी को बढ़ावा देने में मीडिया निभाए सकारात्मक भूमिका :सिविल सर्जन

Raftaar Desk - P2

बेगूसराय, 13 फरवरी (हि.स.)। परिवार नियोजन अभियान में अपनी भागीदारी बढ़ाते हुए पुरुष नसबंदी के लिए लोग आगे आएं। यह बातें शनिवार को सदर हॉस्पिटल बेगूसराय के सभागार में 'परिवार नियोजन महत्व और आवश्यकता' विषय पर सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) और केयर इंडिया के सहयोग से जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा आयोजित मीडिया कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए सिविल सर्जन डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि समाज में परिवार नियोजन के तहत बंध्याकरण का ऑपरेशन कराने की जिम्मेदारी महिलाओं के ऊपर डाल दी जाती है। जबकि पुरुषों के लिए भी परिवार नियोजन के स्थाई साधन के रूप में पुरुष नसबंदी और अस्थाई साधन के रूप में कंडोम मौजूद है। परिवार नियोजन में अपनी भागीदारी बढ़ाते हुए पुरुष नसबंदी के लिए लोगों को आगे आने की आवश्यकता है। पुरुष नसबंदी को लेकर लोगों में कुछ भ्रांतियां हैं कि इससे पौरुष क्षमता में कमी आ जाएगी, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है। पुरुष नसबंदी कराने के बाद ना तो पौरुष क्षमता में कमी आती है और ना ही कोई अन्य परेशानी होती है। महिला बन्ध्याकरण में इसकी तुलना में ज्यादा समय लगता है। कुछ जागरूक लोग हर्निया या हाइड्रोसिल के ऑपरेशन के साथ ही पुरुष नसबंदी करवाते है। मीडिया कर्मियों से अपील करते हुए सिविल सर्जन ने कहा कि परिवार नियोजन के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से इसके विभिन्न साधनों को प्रचारित एवं प्रसारित करें। जनसंख्या स्थिरीकरण के लक्ष्य प्राप्ति के बाद कई अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों की गुणवत्ता में भी सुधार होगा। परिवार नियोजन के साधन अपनाने के बाद लोगों की आर्थिक और सामाजिक स्थिति में काफी परिवर्तन आता है। सीफार के अनीस उर रहमान ने कहा कि परिवार नियोजन जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम की सफलता में मीडिया की सक्रियता काफी जरूरी है। कार्यक्रम को सफल बनाने में मीडिया को परिवार नियोजन के मुद्दों पर अधिक से अधिक ध्यान देने की जरूरत है। डीटीएल केयर गुंजन गौरव ने कहा कि मातृ और शिशु मृत्यु दर को कम करने में परिवार नियोजन सबसे महत्वपूर्ण उपाय है। 'परिवार नियोजन सुरक्षित है' के तहत केयर इंडिया के द्वारा कैम्पेन चलाया जा रहा है। सही समय पर सही फैसला, परिवार नियोजन से बढ़ेगा हौसला टैग लाइन के तहत जिले भर में अभियान चलाया जा रहा है। कार्यशाला में सीफार के डिविजनल कोऑर्डिनेटर श्याम त्रिपुरारी एवं केयर इंडिया के फैमिली प्लानिंग को-ऑर्डिनेटर सुमन अधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र-hindusthansamachar.in