mayor-cheated-all-councilors-of-patna-municipal-corporation-vinay-kumar-pappu
mayor-cheated-all-councilors-of-patna-municipal-corporation-vinay-kumar-pappu 
बिहार

पटना नगर निगम के सभी पार्षदों को महापौर ने दिया धोखाः विनय कुमार पप्पू

Raftaar Desk - P2

करोड़ों रुपए से खरीदे गए वाहनों और निजी कर-संग्रहन कम्पनी को सेवा विस्तार की उच्चस्तरीय जांच करवाये सरकार पटना, 22 जनवरी (हि.स.)। पटना नगर निगम के पूर्व उपमहापौर सह पार्षद विनय कुमार पप्पू ने कहा कि 21 जनवरी को हुई निगम पर्षद की बैठक में प्रत्येक वार्ड में एक-एक करोड़ की योजना क्रियान्वयन के लिए संलेख नहीं प्रस्तुत कर महापौर ने पटना नगर निगम के सभी पार्षदों को धोखा दिया है। निगम बोर्ड की बैठक के पूर्व महापौर ने नगर निगम की सभी अंचलों में जा-जा कर पार्षदों को आश्वासन दिया था कि सभी वार्ड योजना के लिए एक करोड़ का संलेख आगामी निगम बोर्ड की बैठक में लाया जाएगा। इसके बाद पार्षदों ने भी एक करोड़ मिलने की आस में अपने-अपने वार्ड की जनता को आश्वासन दिया, लेकिन जब पार्षदों को बैठक की कार्यसूची प्राप्त हुई तो एक करोड़ योजना का संलेख न देख ठगा सा महसूस करने लगे। महापौर ने दरअसल पार्षदों को गुमराह कर करोड़ों रुपए की गाड़ी खरीद, अनुबंध के अनुरूप कार्य नहीं करने वाली कर-संग्रहन करने वाली निजी कम्पनी को दो वर्ष के लिए सेवा अवधि विस्तार किया। बार-बार पूछे जाने पर सिर्फ गोल मटोल और अस्पष्ट जवाब दिया। पप्पू ने महापौर पर आरोप लगाते हुए कहा कि अपने निजी स्वार्थ सिद्धि के लिए उन्होंने पार्षदों को गुमराह किया है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि पिछले तीन वर्षों में करोड़ों रुपए से खरीदे गए वाहनों की और निजी कर-संग्रहन कम्पनी को महापौर द्वारा दिए गए सेवा विस्तार की उच्चस्तरीय जांच करवाएं। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव-hindusthansamachar.in