mass-impact-on-life-due-to-banks-strike
mass-impact-on-life-due-to-banks-strike 
बिहार

बैंकों की हड़ताल से पड़ा जनजीवन पर व्यापक असर

Raftaar Desk - P2

आरा,16 मार्च(हि. स)। राष्ट्रीयकृत बैंकों को निजी हाथों में सौंपे जाने के विरोध को लेकर भोजपुर जिले के आरा शहरी क्षेत्र सहित अनुमंडलों और प्रखण्डों में कार्यरत बैंकों में दूसरे दिन भी ताला लटका रहा। बैको के पूर्णतः बन्द रहने से ग्राहकों और आम नागरिकों को भारी कठिनाइयों से जूझना पड़ा। सोमवार और मंगलवार को बैंकर्स एसोसिएशन के आह्वान पर बैंक कर्मी हड़ताल पर रहे।शनिवार और रविवार को रहे बैंकों के अवकाश और फिर लगातार दो दिनों तक बैंक कर्मियों के हुए हड़ताल से जनजीवन पर खासा असर देखने को मिला। बैंक कर्मियों के हड़ताल से गत दो दिनों से एटीएम में पैसे नही डाले गए और इसकी वजह से नागरिकों के एटीएम से पैसा नही मिल सका।लोग शनिवार से मंगलवार की शाम तक एटीएम में पैसा निकालने के लिए इधर उधर भटकते रहे किन्तु बैंक से कैश वैन के पैसा लेकर एटीएम तक नही पहुँचने के कारण एटीएम सेवा पूरी तरह बाधित रही। पंजाब नेशनल बैंक के रीजनल कार्यालय के सामने मंगलवार को दिन भर बैंक कर्मी धरना देकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। बैंकों के निजीकरण के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बैंक कर्मियों ने सरकार की बैंकों के प्रति बनाई जाने वाली नीतियों का खुलकर विरोध किया। दो दिनों तक चले हड़ताल के कारण भोजपुर जिले की बाजारों पर भी असर पड़ा और बाजारों में मंदी छाई रही। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा