male-workers-sitting-on-fast-unto-death-against-bribery-in-public-interest-schemes
male-workers-sitting-on-fast-unto-death-against-bribery-in-public-interest-schemes 
बिहार

जनहित योजनाओं में रिश्वतखोरी के विरुद्ध आमरण अनशन पर बैठे माले के कार्यकर्ता

Raftaar Desk - P2

बेतिया, 23 फरवरी (हि.स.)। जनहित और विकास योजनाओं में रिश्वतखोरी के विरोध मे प्रखंड मुख्यालय मे मंगलवार से माले कार्यकर्ता आमरण-अनशन पर बैठे। दो दिवसीय आमरण अनशन के पहले दिन अंचल सचिव अच्छेलाल राम, विधायक प्रतिनिधि इंद्रदेव कुशवाहा, जिला कमेटी सदस्य सीताराम राम, अमिललाल रविदास बैठे रहे।मौके अंचल सचिव अच्छेलाल राम ने कहा कि सूबे की सरकार की बहुचर्चित सात निश्चय योजना नल-जल, गली-नली में लूट और प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री आवास योजना में व्याप्त भ्रष्टाचार किसी से छिपा नहीं है। जिला कमिटी सदस्य सीताराम राम ने कहा कि भाकपा माले सिकटा विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने हजारों लोगों के साथ 9 जनवरी को मैनाटाड़ प्रखंड मुख्यालय पर जनसुनवाई किया, वहां घोषणा हुआ कि जनता और जनता के काम के प्रति किसी भी प्रकार का कोई लापरवाही और भ्रष्टाचार बर्दास्त नहीं किया जाएगा। जनता के सामने सभी पदाधिकारी और कर्मचारियों ने कहा कि आज के बाद हम लोग अपने आप मे सुधार करेंगे। भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी, लेकिन आज भी पैसा लेकर आवास सूची के साथ छेड़छाड़ हो रहा है। नल-जल, गली-नली योजना की लूट की जांच नहीं हो रही हैं। जमीन के खारिज-दाखिल में कोई सुधार नहीं हुआ है। विधायक प्रतिनिधि इंद्रदेव कुशवाहा ने कहा 17 फरवरी से लकर 03 मार्च तक आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य कार्ड पांच लाख रूपये तक की हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम से बनाना था। लेकिन सरकार द्वारा स्वास्थ्य कार्ड बनाने की घोषणा हो चुकी है। पर कहीं किसी को पता नहीं है, न सरकार की तरफ से जनता के बीच प्रचार किया जा रहा है, कब कहा, कैसे, क्या कागजात लगेगा कुछ पता नहीं है।मौके पर शेख राजा, बंधु राम,अवध महतो, विशुनदेव यादव, लालजी यादव, नंद किशोर महतो, मुख्तार मियां, लक्ष्मण साह, दरोगा मियां, मुजम्मिल मियां सहित दर्जनोंधिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/अमानुल हक