majority-of-people-are-in-favor-of-prohibition-only-few-people-are-doing-wrong-nitish-kumar
majority-of-people-are-in-favor-of-prohibition-only-few-people-are-doing-wrong-nitish-kumar 
बिहार

बहुसंख्यक लोग शराबबंदी के पक्ष में, सिर्फ कुछ लोग कर रहे गड़बड़ः नीतीश कुमार

Raftaar Desk - P2

पटना, 21 फरवरी (हि.स.)। बिहार में शराबबंदी पर सवाल उठाए जाने पर सीएम नीतीश ने रविवार को दावा किया कि बहुसंख्यक लोग शराबबंदी के पक्ष में हैं और सिर्फ कुछ ही लोग गड़बड़ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शराबबंदी हमलोगों का स्वार्थ नहीं, बल्कि लोगों की इच्छा है। गड़बड़ी करने वाला तो खुद भी जाएगा और दूसरे को भी मारेगा। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों में गोपालगंज, कैमूर और मुजफ्फरपुर में जहरीली शराब पीने से मौत की खबरें सामने आई हैं। इसे लेकर नीतीश सरकार विपक्ष के साथ ही एनडीए के भी निशाने पर आ गई है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव