longo-will-be-made-aware-of-water-catch-the-rain-campaign-started
longo-will-be-made-aware-of-water-catch-the-rain-campaign-started 
बिहार

पानी के प्रति लोंगो को किया जाएगा जागरूक, कैच द रेन कैंपेन शुरू

Raftaar Desk - P2

गोपालगंज,31 जनवरी(हि. स.)। राष्ट्रीय जल मिशन द्वारा नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान में कैच द रेन अभियान जिले में चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जल संचयन संरचनाओं के निर्माण हेतु आमजन को जागरूक एवं प्रेरित करने के उदेश्य से नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवकों द्वारा शैक्षिक और प्रेरणादायक कार्यक्रम कर जन जागरूकता अभियान किया जा रहा है। आमजनों के बीच जल के महत्व को व्यापक पैमाने पर प्रचार की जरूरत इसे लेकर रविवार को समारणालय के सभासदन में जिला परिवहन पदाधिकारी प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में कैच द रेन कैंपेनिंग की शुरुआत की गई। इस अवसर पर डीटीओ ने कहा कि आमजनों के बीच जल के महत्व को व्यापक पैमाने पर प्रचारित-प्रसारित किया जाय। विभिन्न जल संचयन संरचनाओं का निर्माण करने हेतु आमजन को प्रोत्साहित किया जाय। उन्होंने संयोजक, नेहरू युवा केन्द्र को निर्देश दिया कि राष्ट्रीय जल मिशन द्वारा जारी गाइडलाइन का शत-प्रतिशत अनुपालन किया जाय। जलवायु परिस्थितियों के अनुकूल बारिश के पानी को संग्रहित करने के लिए वर्षा जल संचयन संरचना का निर्माण, सोख्ता का निर्माण, चैकडैम का निर्माण करने हेतु आमजन को प्रेरित करें। पारंपरिक जल संचयन संरचना कुंआ आदि का निर्माण तथा जीर्णोंद्धार कराने की दिशा में कारगर कदम उठाये। इसमें नेहरू युवा केंद्र के सदस्यों को मुख्य रूप से जिम्मेदारी देते हुए जिला प्रशासन ने कहा कि पानी को बचाना हम सबकी अहम जिम्मेदारी हैं, क्योंकि आज अगर हम जल संचय नहीं करेंगे तो कल आने वाले वक्त में हमारे बच्चे पानी के लिए तरसेंगे। इसलिए पानी बचाना मानवता के नाते हम सबकी जिम्मेदारी हैं। नेहरू युवा केंद्र के लोग डोर टू डोर जाकर लोगों को पानी बचाने के उपाय सुझाएंगे और यह संदेश जन-जन तक पहुंचाएंगे की पानी को कैसे बचाया जाए। कैच द रेन यानी बारिश के पानी को भी हम किस तरह से मानवता के कल्याण के लिए उसका सदुपयोग कर सकते हैं। यह तरीका भी लोगों को समझाया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/अखिलानंद-hindusthansamachar.in