ljp-leadership-will-merge-in-nitish-kumar39s-development-ganga-rajkumar-singh
ljp-leadership-will-merge-in-nitish-kumar39s-development-ganga-rajkumar-singh 
बिहार

नीतीश कुमार के विकास रूपी गंगा में विलीन हो जाएगा लोजपा नेतृत्व : राजकुमार सिंह

Raftaar Desk - P2

बेगूसराय, 08 अप्रैल (हि.स.)। लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) विधायक दल का जदयू में विलय कराने वाले मटिहानी के विधायक राजकुमार सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बिहार को राष्ट्रीय फलक पर ले जा रही है। मैं मटिहानी से लोजपा के टिकट पर चुनाव जीतकर विधायक बना था, लेकिन लोजपा अंधकार भरा कमरा हो गया है और अंधकार भरे कमरे में कोई नहीं रहना चाहता है। बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट एक शब्द नहीं विकास की नीति थी लेकिन यह नीति सिर्फ नारा बनकर रह गया। लोजपा नेतृत्व ने एक बार भी यह जानने की कोशिश नहीं किया कि विधानसभा में क्या हो रहा है। गुरुवार को बेगूसराय में उन्होंने कहा कि वर्तमान लोजपा नेतृत्व को अपनी स्थिति का पता ही नहीं है और आज ना कल वह भी नीतीश कुमार के इसी विकास रूपी गंगा में विलीन हो जाएंगे। मेरा एकमात्र उद्देश्य मटिहानी का समग्र विकास करना है, लेकिन जब पार्टी की नीतियां स्पष्ट नहीं थी तो मैं जनता की आवाज कैसे उठाता। विधानसभा में सत्ता पक्ष के साथ बैठता था, लेकिन एनडीए की विचारधारा को लेकर जनता के हित में बात करने पर पार्टी नेतृत्व को यह चुभने लगती थी। पार्टी नेतृत्व ना परामर्श देती थी और ना पूछती थी, क्योंकि वह अपने पथ से भटक चुकी है। लोजपा को नेतृत्व को खुद अपने लक्ष्य का पता नहीं है। मेरी प्रतिबद्धता पार्टी में नहीं, जनता के लिए है, मैं जनता के लिए हूं और नीतीश कुमार विकास के आदर्श मॉडल हैं। पहले व्यवसायी बिहार में आना नहीं चाहते थे, लेकिन मैं 2013-14 में यहां व्यवसाय करने आया तो बदलते हालत को देखकर इनका कायल हो गया और नीतीश के नेतृत्व में जब बिहार बदल सकता है तो मटिहानी क्यों नहीं बदल सकता। यहीं पर मेरी विकास की प्रतिबद्धता पूरी हो सकती है, नीतीश कुमार मेरे लिए विकास का मॉडल है। एनडीए विकास के लक्ष्य को पूरा कर रहा है, विकास के मेरे लक्ष्य और आदर्श में तालमेल होते ही जदयू की सदस्यता ग्रहण कर ली। इससे पहले जदयू में आने के बाद गुरुवार को पहली बार अपने गृह जिला बेगूसराय आए विधायक राजकुमार सिंह का जोरदार स्वागत किया गया। जिले की सीमा सिमरिया पहुंचते ही हजारों कार्यकर्ताओं ने राजकुमार सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद जुलूस चकिया, मल्हीपुर, बीहट होते हुए जीरोमाइल पहुंचा। जीरोमाइल में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद काफिला हर-हर महादेव चौक स्थित केडीएम पैलेस पहुंचा। जहां कि जदयू जिलाध्यक्ष रुदल राय की अध्यक्षता में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा