lions-club-distributed-food-packets-and-masks-in-mahadalit-tola
lions-club-distributed-food-packets-and-masks-in-mahadalit-tola 
बिहार

लायंस क्लब ने महादलित टोला में फ़ूड पैकेट व मास्क का किया वितरण

Raftaar Desk - P2

सहरसा,30 जून(हि.स.)।लायन्स क्लब इंटरनेशनल की सहरसा विशाल इकाई द्वारा फूड पैकेट एवं मास्क वितरण किया गया।क्लब के मीडिया प्रभारी लायन अरुणित अजय सिंह ने बताया कि हंगर रिलीविंग कार्यक्रम के तहत सौरबाजार प्रखंड के नादो पंचायत महादलित टोला में दो सौ से अधिक लोगों के बीच फूड पैकेट्स वितरित किया गया। फूड पैकेट्स के लिए पधारे सम्मानित बंधुओं में जिनके पास मास्क नहीं था उन्हें मास्क पहनाया गया ।क्लब के प्रेसिडेंट लायन डॉ ओमप्रकाश ने इस कार्यक्रम में शामिल लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी।साथ ही हाथ धोने का महत्व बताया।वाइस प्रेसिडेंट लायन संजय चौधरी ने कहा कि कोरोना का खतरा कम हुआ है लेकिन मास्क लगाना श्रेयस्कर है।जोनल चेयरपर्सन लायन अजय कुमार सिंह ने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन संजय अवस्थी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज के कार्यक्रम की प्ररेणा उन्हीं से मिली। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के कुशल नेतृत्व क्षमता के कारण लायंस क्लब सहरसा विशाल सेवा कार्य में सतत प्रयत्नशील रही है।लायन ओमप्रकाश चौधरी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए सुदीप कुमार और धर्मेंद्र कुमार का आभार व्यक्त किया।क्लब के डायरेक्टर लायन तरुण कुमार ने बताया कि अगले सत्र में क्लब के कार्यों की रुपरेखा तैयार कर ली गई है। विज़न,हंगर और हेल्थ सेवा से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/अजय