lieutenant-gautam-kumar-of-saharsa-becomes-ncc-captain
lieutenant-gautam-kumar-of-saharsa-becomes-ncc-captain 
बिहार

सहरसा के लेफ्टिनेंट गौतम कुमार बनें एनसीसी कैप्टन

Raftaar Desk - P2

सहरसा,30 जून(हि.स.)। नई दिल्ली स्थित एनसीसी निदेशालय के पत्र के आलोक में सहरसा के गंगजला चौक निवासी रामचन्द्र भगत के पुत्र व मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के इतिहास विभाग के प्राध्यापक सह एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट गौतम कुमार को बी.एन.मंडल विश्विद्यालय,मधेपुरा के कुलपति (प्रो.)डॉ. आर के पी रमण एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार एवं कुलसचिव डॉ कपिलदेव यादव ने कैप्टन का रैंक लगाया। मधेपुरा महाविद्यालय मधेपुरा में आयोजित समारोह में उक्त रैंक लगाया गया।इस अवसर पर कुलपति प्रो. रमण ने कहा कि हमारे विश्वविद्यालय के लिए यह गर्व का क्षण है कि इसी विश्वविद्यालय का छात्र जो यहां से पढ़ाई करके इसी विश्वविद्यालय अंतर्गत मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा में इतिहास विभाग के व्याख्याता भी हैं और अब कैप्टन जैसे पदों से सम्मानित होकर विश्वविद्यालय समेत कोसी का नाम रौशन कर रहे हैं। विश्वविद्यालय के लिए इसे बड़ी उपलब्धि माना जाएगा की आने वाले समय में एनसीसी के माध्यम से ज्यादा से छात्र छात्राओं को शिखर तक पहुंचाया जा सकेगा।उन्होंने कहा एनसीसी कैडेट्स हमारे विश्विद्यालय की शान हैं। गौतमजी से प्रेरणा लेकर N C C कैडेट को महाविद्यालय एवं विश्विद्यालय का नाम रौशन करे। मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के प्राचार्य डॉ अशोक यादव ने कहा कि महाविद्यालय परिवारों के लिए हर्ष का विषय है की इस महाविद्यालय के एक सदस्य एनसीसी के इस मुकाम तक पहुंचे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अजय