लालू दलित-वंचितों की लड़ाई लड़ने वाले एकमात्र नेताः जगदानंद
लालू दलित-वंचितों की लड़ाई लड़ने वाले एकमात्र नेताः जगदानंद  
बिहार

लालू दलित-वंचितों की लड़ाई लड़ने वाले एकमात्र नेताः जगदानंद

Raftaar Desk - P2

लालू के 73वें जन्मदिन पर पांच लाख से ज्यादा लोगों को खिलाया गया खाना पटना 11 जून (हि.स.)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के 73वें जन्मदिन को "गरीब सम्मान दिवस" के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर गुरुवार को राज्य के सभी प्रखंड मुख्यालयों सहित भिन्न-भिन्न जगहों पर पांच लाख से ज्यादा लोगों को खाना खिलाया गया। अनेक जगहों पर समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को खाना खिला कर उन्हें वस्त्र और उपहार से सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि दलितों, वंचितों और जरूरतमंदों के हक़ की लड़ाई लड़ने वाले लालू यादव एक मात्र ऐसा नेता हैं। उनका जीवन मानवता को समर्पित रहा है। गरीबों के लिए संवेदनापूर्ण और तानाशाही के विरुद्ध मुखर संघर्ष ही लालू यादव की पहचान है। उनके इन्हीं भावनाओं का ख्याल रखते हुए राष्ट्रीय जनता दल ने उनके जन्मदिन पर कोई उत्सव नहीं करने का निर्णय लिया। चूंकि उनका यह 73वां जन्मदिन है और पिछले दिनों भाजपा ने आयोजित जश्न में 72 हजार एलईडी स्क्रीन लगाया था, इसलिए राजद ने आज कम से कम 73 हजार लोगों को खाना खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया था, पर यह लालू यादव के प्रति लोगों का अगाध प्रेम और गरीबों के प्रति उनके समर्पित संघर्षों का परिणाम है कि आज उनके जन्मदिन पर उनके शुभेच्छुओं ने पांच लाख से ज्यादा लोगों को खाना खिलाया। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/विभाकर-hindusthansamachar.in