krishna-kumar-became-the-president-of-nawada-advocates-association
krishna-kumar-became-the-president-of-nawada-advocates-association 
बिहार

नवादा एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बने कृष्ण कुमार

Raftaar Desk - P2

नवादा 15 जून (हि.स.)। अधिवक्ताओं की बदहाली से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने मंगलवार की शाम आम सभा का आयोजन कर नवादा जिला एडवोकेट एसोसिएशन का गठन किया| जिसमें वरीय अधिवक्ता कृष्ण कुमार सिन्हा को अध्यक्ष तथा युवा अधिवक्ता निरंजन कुमार सिंह को महासचिव चुना गया । जिला अधिवक्ता संघ के विगत कई वर्षों से पदस्थापित संघ के अधिकारियों की तानाशाही रवैया से आहत होकर संघ के कुछ सम्मानित सदस्यों ने यह विचार किया कि संघ के पदाधिकारी द्वारा संघ को व्यक्तिगत संस्था बना कर रख दिया गया है। साथ ही संघ में सदस्यों की बढ़ती संख्या और घटती सुविधाएं के कारण एक नए संघ का गठन होना अनिवार्य हो गया । इसी परिकल्पना के आधार पर विद्वान अधिवक्ताओं ने नए संघ बनाने की सहमति दी । संघ के सम्मानित सदस्यों की राय से *एडवोकेट एसोसिएशन नवादा* का गठन किया गया । सदस्यों की आम सहमति के आधार पर नए पदाधिकारियों का चयन किया गया। जिसमें आम सभा के द्वारा सहमति प्रदान की गयी। कृष्ण कुमार सिन्हा को अध्यक्ष बनाया गया । जबकि मोहम्मद तारिक, राकेश कुमार सिंह, और सरयू प्रसाद यादव को उपाध्यक्ष बनाया गया है । निरंजन कुमार सिंह को महासचिव बनाया गया है । राकेश कुमार, हसनैन वायज और अमिताभ राजीव को संयुक्त सचिव का दायित्व सौंपा गया है। पवन कुमार पंकज, प्रमोद कुमार चौधरी, अनूप कुमार सिन्हा को सहायक सचिव बनाया गया है। डॉ राकेश कुमार को कोषाध्यक्ष तथा दिनेश प्रसाद यादव को अंकेक्षक बनाया गया है। इसके अलावा सुनील कुमार, मोहम्मद अख्तर हुसैन अंसारी, अर्जुन प्रसाद यादव, संजय कुमार, ओम प्रकाश आर्य, अमित कुमार मिश्रा व सुजीत कुमार गुप्ता को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है। जबकि रंजना सिन्हा को प्रवक्ता का दायित्व सौंपा गया है । इसके अलावा देवेंद्र प्रसाद यादव , अरुण कुमार सिन्हा , पूर्व महासचिव ईश्वरी प्रसाद शर्मा, रामप्रताप लाल तथा डॉ के बी यादव को संरक्षक मंडल में रखा गया है । हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा