kovishield39s-first-dose-given-to-eighty-journalists-on-first-day-in-motihari
kovishield39s-first-dose-given-to-eighty-journalists-on-first-day-in-motihari 
बिहार

मोतिहारी में प्रथम दिन अस्सी पत्रकारों को दी गई कोविशिल्ड का पहला डोज

Raftaar Desk - P2

मोतिहारी, 04 मई (हि. स.)। बिहार सरकार के आदेश पर मंगलवार को सूचना एवं जन-संपर्क विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त सभी पत्रकारों के साथ जिला ज़न-संपर्क पदाधिकारी भीम शर्मा के द्वारा सत्यापित गैर मान्यता प्राप्त सभी पत्रकारों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, और वेब मीडिया) को फ्रंट वर्कर की श्रेणी मे शामिल सभी को टीका दिया गया। डीपीआरओ भीम शर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के आलोक में पत्रकारों के टीकाकरण आज से दो दिवसीय टीकाकरण जिला के 'सूचना भवन' में शुरु किया गया। जहां जिला प्रशासन द्वारा पत्रकारो को चम्पा का पौधा से सम्मानित कर टीकाकरण का शुरुआत किया गया। आज कुल - 80 पत्रकारों को टीका दिया गया। जो पत्रकार अभी तक टीका नहीं लिए है वो अपना आई कार्ड, आधार कार्ड के साथ दिनांक 5 मई को सूचना भवन स्थित वैक्सीन सेंटर मे पहुंचकर अपना टीकाकरण करवा सकते है। हिन्दुस्थान समाचार /राजेश कुमार