Kovid vaccination started in Aurangabad
Kovid vaccination started in Aurangabad 
बिहार

औरंगाबाद में कोविड टीकाकरण की हुई शुरुआत

Raftaar Desk - P2

औरंगाबाद में कोविड टीकाकरण की हुई शुरुआत औरंगाबाद, (हि.स.)।जिले के छह केन्द्रों पर कोविड-19 टीकाकरण की शुरुआत शनिवार से की गयी।जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा फीता काटकर उद्घाटन एवं टीकाकरण सत्र की शुरुआत की गई। जिलापदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में पहले चरण में 9,765 स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड-19 के टीके की खुराक दी जानी है। सिविल सर्जन डॉ अकरम अली ने कहा कि एहतियात बरतते हुए पूरी चिकिसकीय व्यवस्था के बीच टीकाकरण किया जा रहा है।जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के अतिरिक्त अनुमंडलीय अस्पताल दाउदनगर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देव, मदनपुर एवं बारुण तथा एक निजी चिकित्सालय देव अस्पताल में कोविड-19 का वैक्सीनेशन प्रारंभ हो रहा है।जिले में पहला टीका स्वास्थ्य विभाग के जिला योजना समन्वयक नागेंद्र कुमार केसरी को लगाया गया। हिन्दुस्थान समाचार/-hindusthansamachar.in