kovid-19-sampool-investigation-in-kishanganj-district-minus-new-transition
kovid-19-sampool-investigation-in-kishanganj-district-minus-new-transition 
बिहार

किशनगंज जिला में कोविड -19 सैंपूल जांच में नए संक्रमण केश शून्य

Raftaar Desk - P2

किशनगंज, 28 जनवरी (हि.स.)। बिहार के सीमावर्ती जिला किशनगंज में गुरुवार को कोरोना संक्रमण की विभिन्न सभी प्रखंडो से सैंपूल जांच में केश शून्य हैं और संक्रमण मुक्त एक केश हुए। यह बात जिला स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष सह जिलाधिकारी डाॅ आदित्य प्रकाश ने गुरुवार को यहां कही। जिलाधिकारी ने कहा कि इसके साथ ही जिला अंतर्गत कोविड-19 पोजिटिव संक्रमण मरीजों की सक्रिय केश शून्य और कोरोना संक्रमण से जंग जीतने वाले मरीजों की कुल संख्या 99.6 फीसदी हैं। राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में वैक्सीनेशन भी फ्रंट लाइन वर्कर को दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला स्वास्थ्य समिति के आंकड़ा से भी कोरोना संक्रमण मरीज की संख्या न मिलना यह राहत पूर्ण अच्छी खबर है। डीएम ने कहा कि जिलावाशियों में कोरोना संक्रमण के प्रति लापरवाही नही बरती न जानी चाहिए।जब तक आमलोगों को दूसरे चरण का टीकाकरण लगने के बाद 14 दिनों तक सावधानी रखते हुए कोविड प्रोटोकॉल का पालन वर्ष 2021 तक करना अनिवार्य होगा। इसके अलावे जिलाधिकारी के द्वारा लगातार संक्रमण प्रति के सजग व कोविड प्रोटोकाॅल के पालन करने की अपील भी जारी है और अपने परिवार व समाज के लिए आपलोग जिम्मेदार बनें रहेंगे ऐसी आशा व अपील जिलावाशियों से लगातार बनी रहेगी। हिन्दुस्थान समाचार/सुबोध-hindusthansamachar.in