Kovid 19 meeting to prepare for vaccination
Kovid 19 meeting to prepare for vaccination 
बिहार

कोविड 19 टीकाकरण की तैयारी के मद्देनजर बैठक

Raftaar Desk - P2

दरभंगा, 9 जनवरी (हि.स.)। कोविड-19 की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. की अध्यक्षता में शनिवार को उनके कार्यालय कक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अमरेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि डी.एम.सी.एच. से पोटेन्शीयल वेक्सीनेटर की सूची प्राप्त हो गई है, इसे अपलोड किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि टीकाकरण कार्यक्रम की सफलता के लिए जिला स्तर पर कोषांगों का गठन किया जा रहा है। जिनमें पदाधिकारी एवं चिकित्सा पदाधिकारी रहेंगे। प्रत्येक कोषांग का अपना अलग-अलग कार्य होगा। बनाये गए कोषांग में योजना एवं क्रियान्वयन कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, सेशन साइड प्रबंधन कोषांग, कोल्ड चैन कोषांग, विधि-व्यवस्था कोषांग, कोविड पोर्टल कोषांग, सेशन साइड इन्सपेक्शन कोषांग, आई.ई.एफ.आई. कोषांग एवं जन-सम्पर्क कोषांग शामिल हैं। उन्होंने कहा कि प्रखण्ड स्तर पर भी कोषांगों का गठन किया जायेगा। कोषांग में शामिल पदाधिकारियों को 12 जनवरी को प्रशिक्षण दिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/चंदा-hindusthansamachar.in