kishanganj-sadar-block-has-highest-corona-infection-case-death-rate-zero
kishanganj-sadar-block-has-highest-corona-infection-case-death-rate-zero 
बिहार

किशनगंज सदर प्रखंड में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण केस,मृत्यु दर शून्य

Raftaar Desk - P2

किशनगंज, 20अप्रैल( हि.स.)।बिहार के किशनगंज प्रखंड क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण को मिलाकर जारी रिपोर्ट में कोविड19 की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा कोरोना पोजिटिव मंगलवार तक 300 मिले हैं। यहां सिर्फ इस प्रखंड अब तक 317748 लोगों के सैंपूल जांच में कुल पोजिटिव केस 80579 मिले हैं।जो विभिन्न छ प्रखंडो से ज्यादा है। हैरान करने वाली बात यह है कि मंगलवार को यहां विभिन्न सभी प्रखंडो व प्रवासी को मिलाकर दूसरी कोरोना लहर में जारी रिपोर्ट से कुल सक्रिय 411 मिले है।जिसमें से 65 नए संक्रमण केस हैं।उसमें भी सदर प्रखंड में ही सबसे ज्यादा 48 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, बाकि 17 अन्य प्रखंड व प्रवासी संक्रमण केस हैं। इन सबके बीच अच्छी खबर में जिला स्वास्थ्य समिति सचिव डाॅ श्रीनंद ने मंगलवार को कहा कि इन सभी सक्रिय केस में से मात्र एक संक्रमित को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।बाकि सभी संक्रमित केस के व्यक्ति अपने-अपने घरों में एकांतवास में हैं और माइक्रोकंटेमेन्ट जोन के प्रतिनियुक्त सेवा दल के देखरेख में है। उन्होंने कहा कि 21 संक्रमण मुक्त भी हुए। यहां कोरोना संक्रमण के प्रथम व दूसरी लहर में भी मृत्युदर 0.4 फीसदी पर स्थिर और हिन्दुस्थान समाचार/सुबोध/चंदा