katihar-city-will-get-freedom-from-water-logging-due-to-storm-water-drainage-scheme-deputy-chief-minister
katihar-city-will-get-freedom-from-water-logging-due-to-storm-water-drainage-scheme-deputy-chief-minister 
बिहार

स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज योजना से कटिहार शहर को जल-जमाव से मिलेगी मुक्ति.: उप मुख्यमंत्री

Raftaar Desk - P2

कटिहार 01 जून (हि.स.)। कटिहार शहर के जल-जमाव की समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद की विशेष पहल पर स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज योजना के रूप में एक बड़ी सौगात मिली है। कटिहार स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज योजना फेज-1 की विस्तृत जानकारी देते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य कटिहार शहर के जल निकासी का विस्तृत प्रबंधन विकसित करना है। इससे कटिहार शहर के जल-जमाव की समस्या का समाधान होगा। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत कुल 25.477 किलोमीटर स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज का निर्माण कराया जाना है, जिसमें तीन आउटफॉल रोजीत आउटफॉल, कोसी प्रोजेक्ट आउटफॉल और कारीकोशी आउटफॉल का निर्माण प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि इस योजना के क्रियान्वयन पर 220 करोड़ 50 लाख 92 हजार रुपये की लागत आएगी तथा योजना का भौतिक कार्य 36 महीनों में पूर्ण होगा। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि कटिहार जिले के लिए बहुप्रतीक्षित एवं महत्वाकांक्षी परियोजना को आज कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। इस योजना के क्रियान्वयन हेतु बुडको को कार्यकारी एजेंसी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोगों को बेहतर नगरीय सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में सतत् प्रयत्नशील है। नगर विकास एवं आवास विभाग के स्तर से साफ-सफाई, जल निकासी, जल-जमाव के मामलों पर प्रतिबद्धता के साथ पूरी संवेदनशीलता और मुस्तैदी से काम चल रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/विनोद