katihar---vishwa-hindu-parishad-bajrangdal-helped-2600-needy-people-in-22-days
katihar---vishwa-hindu-parishad-bajrangdal-helped-2600-needy-people-in-22-days 
बिहार

कटिहार- विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल ने 22 दिनों में 2600 जरूरतमंदों को मदद पहुंचाया

Raftaar Desk - P2

कटिहार, 22 मई (हि.स.)। कोरोना काल के दौरान देशभर में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) द्वारा जरूरतमंदों के बीच विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य किए जा रहे हैं। इसी के तहत कटिहार जिले में भी कोरोना संक्रमण से ग्रस्त मरीज एवं सभी जरूरतमंद लोगों के लिए विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल की ओर से विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य किया जा रहा है। विहिप बजरंगदल, कटिहार के विभाग संयोजक पवन पोद्दार ने शनिवार को बताया कि विहिप का मूल मंत्र "सेवा सुरक्षा संस्कार" है, इसी भाव को लेकर हम सभी कोरोना संक्रमण से पीड़ित लोगों की सेवा कर रहे है। पवन पोद्दार ने बताया कि मई माह के 01 से 22 तारीख तक 96 लोगों को ऑक्सीजन गैस सिलेंडर, 06 लोगों को ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर, 42 लोगों को रक्त मुहैया, जरूरतमंदों को 350 पैकेज भोजन और हेल्पलाइन नंबर से डॉक्टरी सलाह, एम्बुलेंस आदि से 2600 लोगों को मदद पहुंचाया गया है। इसी तरह बीते साल कोरोना काल मे विहिप बजरंगदल ने दो लाख परिवारों को भोजन पैकेट एवं सूखा राशन 70 दिनों तक लगातार पहुंचाया गया था, आगे भी यह संगठन जरूरतमंदों को सेवा प्रदान करती रहेगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अभी देश में कोरोना संक्रमण का दूसरा खतरनाक दौर चल रहा है। सरकार के द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइंस का पालन करें, घर में रहे सुरक्षित रहें और पैनिक होने की जरूरत नहीं है। अगर किसी प्रकार की समस्या होती है तो विहिप बजरंग दल की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें, हर संभव आपका सेवा करने का प्रयास करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/विनोद/चंदा