kaimur39s-goldie-and-prince-get-success-in-bpsc-exam
kaimur39s-goldie-and-prince-get-success-in-bpsc-exam 
बिहार

कैमूर की गोल्डी और प्रिंस ने बीपीएससी परीक्षा में पाई सफलता

Raftaar Desk - P2

भभुआ,07 जून(हि.स.)। कैमूर के दो युवा का बीपीएससी में चयन हुआ है।जिले के दुर्गावती प्रखंड के कर्मनाशा बाजार निवासी रत्नेश्वर तिवारी की पुत्री गोल्डी कुमारी व छाता के शिवदास प्रसाद के पुत्र प्रिंस कुमार का चयन बिहार लोक सेवा आयोग में होने के बाद परिवार में खुशी का माहौल है।लोग एक दूसरे को मीठाई खिला कर मुंह मीठा कर रहे हैं । गोल्डी कुमारी ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मेहनत एवं माता पिता को दिया है । उसने कहा कि उन्हीं के सहयोग के बदौलत आज मैं इस मुकाम पर पहुंची हूं । इनका रैंक 987 है जो राजस्व अधिकारी के रूप में चयन हुआ है । उधर प्रिन्स कुमार ने अपनी सफलता का राज कड़ी मेहनत व लगन से पढ़ाई को दिया है । इनका रैंक 2196 है।इनका आपूर्ति निरीक्षक के रूप में चयन हुआ है । हिन्दुस्थान समाचार/सुनील