लॉकडाउन ने जीतनराम मांझी को दी मोहलत
लॉकडाउन ने जीतनराम मांझी को दी मोहलत 
बिहार

लॉकडाउन ने जीतनराम मांझी को दी मोहलत

Raftaar Desk - P2

महागठबंधन या फिर एनडीए के घाट पर लगा सकते हैं मांझी अपनी नाव पटना, 10 जुलाई (हि.स.) । महागठबंधन में लंबे समय से को-आर्डिनेशन कमेटी बनाने की मांग कर रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने शुक्रवार को होने वाली अपनी पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक रद्द कर दी । मांझी आज अपने कोर ग्रुप के नेताओं के साथ बैठक करने वाले थे। हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा की बैठक लॉकडाउन की वजह से रद्द की गई है। माना जा रहा था कि इस बैठक में जीतनराम मांझी महागठबंधन से बाहर अपने विकल्प को लेकर रणनीति बनाने वाले थे। लेकिन अब इस बैठक को रद्द किए जाने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या मांझी आगामी 16 जुलाई को लॉकडाउन खत्म होने तक कोई फैसला नहीं लेंगे? सियासी जानकारों की मानें तो जीतनराम मांझी को लॉकडाउन ने मौका दे दिया है। मांझी इस लॉकडाउन अवधि का इस्तेमाल महागठबंधन में दबाव बनाने से लेकर एनडीए में सेटिंग करने तक के लिए बखूबी कर सकते हैंं। राजद से नाराज चल रहे जीतनराम मांझी को मनाने के लिए कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल गुरुवार को उनके आवास पर भी गए थे। दोनों नेताओं ने साथ में चाय की भी चुस्की ली लेकिन इस मुलाकात के बाद हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा की तरफ से एक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया। अंदरखाने से यह खबर जरूर आई कि मांझी अभी भी को-आर्डिनेशन कमेटी बनाए जाने की मांग पर अड़े हुए हैं। उधर, जनता दल यूनाइटेड के साथ जाने को लेकर जो चर्चा है, उसके मुताबिक जदयू मांझी को विलय का विकल्प दे रहा है जबकि मांझी फिलहाल इसके लिए तैयार नहीं दिखते। महागठबंधन से लेकर एनडीए तक में मांझी को लेकर लगातार अलग-अलग स्तर पर कवायद हो रही है। माना जा रहा है कि मांझी अगर इस लॉकडाउन अवधि में अपनी सेटिंग कर पाते हैं तो वह अनलॉक का इंतजार किए बगैर अपने सियासी पत्ते खोल देंगे। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव रंजन /विभाकर-hindusthansamachar.in