jdu39s-newly-appointed-district-president-sanjay-singh-met-raghavendra-pratap-singh
jdu39s-newly-appointed-district-president-sanjay-singh-met-raghavendra-pratap-singh 
बिहार

जदयू के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने राघवेन्द्र प्रताप सिंह से की मुलाकात

Raftaar Desk - P2

आरा,28 जनवरी(हि. स)।भोजपुर में जनतादल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष बन कर आने के बाद नए अध्यक्ष संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और जिले के बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह से गुरुवार को मुलाकात की।उनके साथ जनतादल यूनाइटेड के पूर्व नगर अध्यक्ष पप्पू चौबे भी थे। नवमनोनीत जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने भाजपा विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह को फूलों का गुलदस्ता देकर अभिवादन किया और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। औपचारिक मुलाकात के दौरान भाजपा विधायक और जदयू जिलाध्यक्ष के बीच कई राजनैतिक और सामाजिक मुद्दों पर बातचीत हुई और जिले के विकास को लेकर भाजपा जदयू के बीच बेहतर तालमेल और समन्वय पर भी चर्चा चली। विधायक राघवेन्द्र प्रताप ने जिलाध्यक्ष संजय सिंह को भरोसा दिलाया कि वे एनडीए को साथ लेकर चलेंगे और भाजपा जदयू नेताओ और कार्यकर्ताओं को बड़हरा और भोजपुर में बेहतर समन्वय स्थापित कर कार्य करने की पहल करेंगे। एनडीए के कार्यकर्ताओं को उचित मान सम्मान देकर उन्हें सामाजिक और राजनैतिक कार्यो में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित भी करेंगे। भाजपा विधायक और जदयू के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष के मुलाकात के दौरान कई भाजपा और जदयू के नेता मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा-hindusthansamachar.in