jdu-mla-vinay-chaudhary-expressed-his-happiness-to-the-government-after-the-naming-of-darbhanga-airport
jdu-mla-vinay-chaudhary-expressed-his-happiness-to-the-government-after-the-naming-of-darbhanga-airport 
बिहार

दरभंगा एयरपोर्ट का नामकरण करण होने पर जदयू विधायक विनय चौधरी ने सरकार के प्रति हर्ष व्यक्त कियाो

Raftaar Desk - P2

दरभंगा (बेनीपुर) 24 मार्च (हि.स.)। दरभंगा एयरपोर्ट का नामकरण महाकवि विद्यापति के नाम पर किए जाने के लिए प्रदेश सरकार से प्रस्ताव पारित होने पर जदयू के जिला अध्यक्ष बेनीपुर विधायक,डॉ विनय कुमार चौधरी ने हर्ष व्यक्त किया है।उन्होंने राज्य सरकार के इस कदम का स्वागत करते हुए इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार प्रकट किया है। प्रदेश सरकार के संसदीय कार्य विभाग के प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी के संकल्प पर दरभंगा एयरपोर्ट का नाम कवि कोकिल के नाम पर विद्यापति एयरपोर्ट किए जाने का प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार से इसके लिए सिफारिश किए जाने की पहल मिथिला वासियों के लिए बड़ा तोहफा है। विधायक चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राजग सरकार ने ना केवल मिथिला क्षेत्र के विकास में नए प्रतिमान गढ़े हैं बल्कि मान सम्मान को भावना का भी पूरा ख्याल रखा है। एयरपोर्ट के शिलान्यास समारोह में ही मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा की थी आज इसे पूरा कर दिया है।चाहे भपटियाही में कोसी पर महासेतु निर्माण कर खंडित मिथिला को एक साथ जोड़ने का मामला हो या फिर संविधान की आठवीं अनुसूची में जगत जननी जानकी की भाषा मैथिली को सम्मिलित करने का मुद्दा। उन्होंने कहा कि बीपीएससी से बहिष्कृत मैथिली को फिर से शामिल करने का मामला हो सीएम ने ऐतिहासिक तोहफे दिए हैं।हाल ही में प्राथमिक विद्यालय में स्थानीय भाषा की शिक्षा देने का निर्णय लेकर मैथिली को संरक्षित संवर्धित करने की दिशा में ठोस कदम उठाया है। सीएम को मिथिला खासकर दरभंगा के प्रति विशेष लगाव है वे सदा इस इलाके के विकास और जन भावना के सम्मान के प्रतीक चिंतनशील रहते हैं वह हवाई अड्डा भी सीएम के ही प्रयास की देन है।मुख्यमंत्री को इस मिथिला मैथिली प्रेम के लिए करोड़ों मिथिला वासियों की ओर से कोटि-कोटि साधुवाद। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश