जल जीवन हरियाली महज योजना नही जनआन्दोलन है:डीएम
जल जीवन हरियाली महज योजना नही जनआन्दोलन है:डीएम 
बिहार

जल जीवन हरियाली महज योजना नही जनआन्दोलन है:डीएम

Raftaar Desk - P2

किशनगंज 03 जुलाई (हि.स.)।किशनगंज में सात निश्चय एवं जल जीवन हरियाली योजना की समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी डाॅ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक शुक्रवार को आयोजित हुई ।जिसमें जिला व प्रखंडो के संबंधित विभाग के अधिकारियों उपस्थिति रहें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी संबंधित विभाग जल-जीवन-हरियाली के तहत ली गई योजनाओं को पूरी गुणवत्ता के साथ स-समय पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि यह महज अभियान नहीं है बल्कि एक जन आंदोलन है। सभी के व्यापक सहभागिता से इस अभियान को सफल बनाया जा सकता है। डी एम डाॅ प्रकाश ने कहा कि सभी पदाधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में जल संचय ,बिजली बचत को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाएं जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि बाहर से आये कामगारों को जल जीवन हरियाली के तहत चलने वाली विभिन्न योजनाओं में प्रथमिकता के आधार पर रोजगार प्रदान करने में तीव्र गति से कार्य करने में दिशा व दशा तय होनी चाहिए ।जिले के लक्ष्य के अनुरूप पूरा हो । साथ ही सात निश्चय योजना में हर गली-नली को पूरा करने हेतु एवं इससे जुड़े सभी विकास कार्य के भी ससमय पूर्ण करने में प्रखंड स्तरीय निरीक्षण कर पूरा करना सुनिश्चित करें तथा विभाग को प्रतिवेदन प्रस्तुत करें । मौके पर अपर समाहर्ता उप विकास आयुक्त सहित अन्य प्रमुख संबंधित विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति थी। हिन्दुस्थान समाचार/ सुबोध/चंदा-hindusthansamachar.in