it-is-not-oppression-to-ask-for-employment-the-government-should-fulfill-its-promise
it-is-not-oppression-to-ask-for-employment-the-government-should-fulfill-its-promise 
बिहार

रोजगार मांगना जुल्म नहीं है, अपना वादा पूरा करे सरकार

Raftaar Desk - P2

बेगूसराय, 02 मार्च (हि.स.)। टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ (गोपगुट) ने एक मार्च को पटना में हुए लाठीचार्ज को लेकर सरकार पर हमला किया है। संघ के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्र ने मंगलवार को कहा है कि जनता से 19 लाख रोजगार देने का वादा करने वाली नीतीश सरकार लाठियों एवं गोलियों के बल पर बेरोजगार युवाओं की मांगों को दरकिनार नहीं कर सकती है। मुकेश कुमार मिश्र, प्रवक्ता राधेश्याम कुमार सिंह एवं मीडिया प्रभारी रौशन यादव समेत शिक्षक संघ के अन्य नेताओं ने कहा कि एक मार्च को जिस प्रकार से राजधानी पटना में छात्र-युवाओं के लोकतांत्रिक संघर्षों को कुचलने की साजिश सरकार ने की है उससे उसका दिवालियापन जाहिर हो रहा है। ना तो नये रोजगार सृजित किये जा रहे हैं, ना ही स्थायी पदों का संरक्षण किया जा रहा है। ठेकाकरण की आंधी में सम्मानजनक रोजगार की लड़ाई लड़ते नियोजित शिक्षक, टीइटी-एसटीइटी शिक्षक अभ्यर्थी, एमडीएम कर्मी, आंगनवाड़ी, आशाकर्मी, आइटी सहायक, संविदा अभियंता, सांख्यिकी स्वंयसेवक, साक्षरता प्रेरक, टोला सेवक समेत तमाम संविदाकर्मियों के साथ भी सरकार का दमनात्मक रवैया शर्मनाक है। मजबूती के साथ सरकार की व्यापक घेराबंदी तेज की जाय। शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के सवाल पर जो कैंपेन शुरु किया है, उन तमाम संविदा कर्मियों का तहेदिल से समर्थन है। रोजगार मांगना जुल्म नहीं है, सरकार अपना वादा पूरा करे। टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोप गुट आंदोलनकारी छात्र युवाओं पर हुए लाठीचार्ज एवं दमन की पुरजोर खिलाफत करता है और हमारा संगठन इन आंदोलनकारियोंं के साथ एकजुट है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/हिमांशु शेखर