investigation-of-more-than-one-thousand-patients-in-health-camp
investigation-of-more-than-one-thousand-patients-in-health-camp 
बिहार

स्वास्थ शिविर में एक हजार से अधिक मरीजों की जांच

Raftaar Desk - P2

बेगूसराय, 25 फरवरी (हि.स.)। आशा सेवा संस्थान एवं जन साहस के सहयोग से गुरुवार को मंसूरचक प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विधालय मकदमपुर में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें एक हजार से ज्यादा मरीजों का एनीमिया, मलेरिया, शुगर, थायराइड, कुपोषण, परिवार नियोजन, टीबी, प्रसव पूर्व जांच, मौसम आधारित बीमारी की जांच कर एवं दवा वितरण किया गया। प्रगति आदर्श सेवा संस्थान के सचिव संजय कुमार बबलू के अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन फिल्म अभिनेता अमिय कश्यप, प्रखंड प्रमुख जलस देवी, भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह खगड़िया के जिला प्रभारी ब्रजेश कुमार, समसा पंचायत-दो के मुखिया इजहार अंसारी एवं समाजसेवी नीरज सिंह ने संयुक्त रूप से किया।मौके पर वक्ताओं ने कहा कि स्वास्थ्य सबसे बड़ा धन है, स्वास्थ्य सेवा सबसे बड़ा काम और स्वस्थ रहना सबसे बड़ा सुख है। यदि शरीर स्वस्थ नहीं है, तो जीवन भारस्वरूप हो जाता है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र /चंदा