inter-district-senior-men39s-and-women39s-volleyball-championship-to-be-held-from-25-february
inter-district-senior-men39s-and-women39s-volleyball-championship-to-be-held-from-25-february 
बिहार

25 फरवरी से होगा अंतर जिला सीनियर पुरूष एवं महिला वाॅलीबाल चैम्पियनशिप

Raftaar Desk - P2

बेगूसराय, 24 फरवरी (हि.स.)। भीख राय मेमोरियल 67वीं बिहार राज्य सीनियर महिला एवं पुरूष वॉलीबाल चैंपियनशिप का आयोजन 25 फरवरी से तेघड़ा गौशाला परिसर में किया जाएगा। जिसमें राज्य और राष्ट्रीय स्तर के नामचीन खिलाड़ियों का जमावड़ा होगा। यह जानकारी आयोजन समिति के सदस्यों ने बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में दी। आयोजन समिति के सदस्य एवं पूर्व उपप्रमुख गोपाल कुमार ने बताया कि 25 फरवरी से आयोजित होने वाले इस वाॅलीबाल टूर्नामेंट में बिहार के सभी 38 जिले की बेहतरीन पुरूष एवं महिला टीमें भाग लेंगी। बिहार राज्य वॉलीबाल एसोसिएशन के अनिल कुमार, सदस्य गोपाल कुमार सिंह, राष्ट्रीय वाॅलीबाल खिलाड़ी माईकल एवं दिवाकर भारती ने बताया कि टूर्नामेंट के सफल आयोजन की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। बाहर से आये महिला एवं पुरूष खिलाडियों के लिए अलग-अलग रहने, खाने, मेडिकल की सम्पूर्ण व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि चार दिवसीय इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले दोनों वर्गों के 12 खिलाड़ी एवं तीन एक्सट्रा खिलाड़ियों एवं कोच, प्रशिक्षिक का चयन नेशनल वाॅलीबाल चैम्पियनशिप के लिए किया जाएगा, जो पांच से नौ मार्च तक उड़ीसा में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के विशिष्ट अतिथि तेघड़ा अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार एवं मुख्य अतिथि पूर्व सांसद सूरजभान सिंह होंगे। बेगूसराय जिला में अब तक के सबसे बड़े इस वाॅलीबाल टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर प्रशासन की ओर से भी समीक्षा की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा