intensive-checking-campaign-launched-on-saharsa-samastipur-railway-section
intensive-checking-campaign-launched-on-saharsa-samastipur-railway-section 
बिहार

सहरसा-समस्तीपुर रेलखंड पर चलाया गया सघन चेकिंग अभियान

Raftaar Desk - P2

सहरसा,30 जून (हि.स.)। समस्तीपुर डिवीजन के सीनियर डीसीएम सरस्वती चन्द्र के मार्गदर्शन एवं प्रसन्न कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक(टिकट जांच) के नेतृृत्व में समस्तीपुर मंडल के विभिन्न रेलखण्डों में चल रही मेल/एक्सप्रेस एवं सवारी गाड़ियों में विशेष टिकट जांच का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 29. जून को मंडल के समस्तीपुर-दरभंगा-जयनगर, समस्तीपुर - हसनपुर-मानसी-सहरसा, कपरपुरा - सगौली - नरकटियांज, दरभंगा - सीतामढ़ी, सीतामढ़ी - रक्सौल - नरकटियागंज आदि रेल खण्डों पर सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया। इस जांच अभियान में काफी संख्या में टिकट जांच कर्मियों को लगाया गया था। इस जांच अभियान के दौरान 1375 व्यक्तियों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पाया गया। जिनसे किराया/जुर्माना के रुप में 9,74,970 रुपये रेल राजस्व के रुप में प्राप्त हुए। सीनियर डीसीएम सरस्वती चन्द्र ने बताया कि आगे भी मंडल में इस प्रकार के टिकट जांच अभियान चलाये जाते रहेगें। उन्होंने यात्रियों से बिना टिकट यात्रा न करने की अपील की है, बिना टिकट यात्रा करते हुए पाये जाने पर उनसे निर्धारित किराया/ जुर्माना लिया जायेगा। उन्होनें बताया कि इन विशेष जांच अभियानों के कारण दिनांक 28 जून को रेल राजस्व अर्जन के मामले में समस्तीपुर मंडल का प्रति टीटीई औसत पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडल में अव्वल रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय