instructions-to-the-common-people-to-save-drinking-water-crisis-in-summer
instructions-to-the-common-people-to-save-drinking-water-crisis-in-summer 
बिहार

गर्मी में आमजनों को पेयजल संकट बचाने को निर्देश

Raftaar Desk - P2

मधुबनी,3 अप्रैल (हि.स.)। जिला में गर्मी के समय पेयजल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।शनिवार को मुख्यालय में विभागीय अभियंताओं व कर्मियों के साथ बैठक की गई। ग्रीष्म कालीन समय में मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट से जुझने की सरकारी पुख्ता इन्तजाम का निर्देश दिया गया है।शनिवार को डीएम अमित कुमार की अध्यक्षता में मुद्दे पर विमर्श कर संज्ञान लिया गया है। जिला पदाधिकारी अमित कुमार के अध्यक्षता में आने वाली ग्रीष्म ऋतु के समय जल संकट से निपटने के लिए समीक्षा बैठक की गई। जिला पदाधिकारी के प्रकोष्ठ में सम्पन्न इस कार्यक्रम मेें डीएम ने अपर समाहर्ता , कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद् व कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण को विशेेष निर्देश दिए। डीएम ने कहा की अगले 2 दिनों के अंदर ग्रीष्म ऋतु में जल संकट से निपटने के लिए अपनी कार्य योजना को तैयार करेेंगे।जल संंकटसे निपटने की तैयारियों को डीएम के समक्ष समर्पित करने को बताया गया । लोक स्वास्थ्य प्रमण्डल को भी निर्देश में जिले के अंदर खराब सभी चापाकलों की मरम्मत जल्द से जल्द कराने को कहा गया। हिन्दुस्थान समाचार/लम्बोदर