instructions-for-submitting-the-form-for-the-survey-of-land-by-28-february
instructions-for-submitting-the-form-for-the-survey-of-land-by-28-february 
बिहार

भू-सर्वेक्षण को लेकर 28 फरवरी तक प्रपत्र जमा करने का निर्देश

Raftaar Desk - P2

सहरसा,17 फरवरी(हि.स.)।जिले के तीन प्रखंडों में भूमि सर्वेक्षण का कार्य तेजी से प्रगति पर है। तीन प्रखंडों में कुल पांच शिविरों के माध्यम से जमीन संबंधी कागजात रैयतों से जमा कराये जा रहे हैं । सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी मुख्यालय नीरज कुमार सेठ ने बताया कि सौर बाजार के पंचायत सरकार भवन गम्हरिया में 28 फरवरी तक सर्वे फॉर्म शिविर में जमा लिया जाएगा। सभी रैयत निर्धारित समय तक अपने अपने जमीन के कागजात निर्धारित स्वघोषणा प्रपत्र दो एवं वंशावली प्रपत्र 3 एक जमा कर दें। उन्होंने बताया कि इस दौरान राजस्व ग्राम काप, सिलेठ, आजगेबा, भगवानपुर, सौर बाजार, सौर, बनचोल्हा, गम्हरिया, गढ़िया, तीरी चंदौर, सहरिया पूर्वी, बैजनाथपुर, लक्ष्मीनिया, भवानीपुर, बाराही राजस्व गांव के रैयत अपना निर्धारित रैयत अपना निर्धारित फॉर्म जमा करा सकते हैं।उन्होंने बताया कि नई तकनीक से भू सर्वेक्षण का कार्य संपन्न किया जा रहा है।सभी शिविरों में रैयतों से निर्धारित प्रपत्र में कागजात जमा लिए जा रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अजय-hindusthansamachar.in