Instructions for monitoring and vigilance on poultry firms in the district regarding bird flu
Instructions for monitoring and vigilance on poultry firms in the district regarding bird flu 
बिहार

बर्ड फ्लू को लेकर जिला में कुक्कुट फर्मो पर निगरानी व सतर्कता रखने का निर्देश

Raftaar Desk - P2

किशनगंज 14 जनवरी(हि. स.)। देश के अन्य राज्यों में बर्ड फ्लू तेजी से फैलने की सूचना के मद्देनजर किशनगंज जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा जिला के सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को अपने क्षेत्रांतर्गत कुक्कुट फर्मो पर गुरुवार को निगरानी व सतर्कता रखने का निर्देश दिया गया है। पक्षियों के अस्वभाविक या अधिक संख्या में मृत होने की स्थिति में प्रखण्ड पशुपालन पदाधिकारी को अग्रेत्तर कार्रवाई हेतु निर्देशित करते हुए सूचना जिला पशुपालन पदाधिकारी किशनगंज को देने का निदेश भी जिला पदाधिकारी ने सभी बीडीओ को दिया है। साथ ही,आम नागरिकों व कुक्कुट पालकों के लिए बर्ड फ्लू के मद्देनजर तथा चिकन व अंडा खाने के संबंध में पकाने व सफाई के संबंध में निर्गत परामर्श का व्यापक प्रचार प्रसार हेतु भी निर्देश सभी बीडीओ को दिया गया है। जिला पदाधिकारी ने जिला के आम नागरिकों सहित कुक्कुट पालको से अपील किया है कि बर्ड फ्लू के मद्देनजर सतर्क रहें और संबंधित क्षेत्र के पशुपालन पदाधिकारी के संपर्क से जानकारी साझा करें तथा जिला प्रशासन द्वारा निर्गत परामर्श का अनुपालन करें। हिन्दुस्थान समाचार/सुबोध-hindusthansamachar.in