Instructions for execution of pending cases of SC-ST Act
Instructions for execution of pending cases of SC-ST Act 
बिहार

एससी-एसटी अधिनियम के लंबित मामलों के निष्पादन का निर्देश

Raftaar Desk - P2

बेगूसराय, 29 दिसम्बर (हि.स.)। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मंगलवार को जिलास्तरीय निगरानी एवं अनुश्रवण समिति की बैठक का आयोजन कारगिल विजय सभा भवन में डीएम अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में सबसे पहले जिला पदाधिकारी द्वारा पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत दर्ज मामलों की समीक्षा किया। इस दौरान लंबित मामलों का अविलंब निष्पादन करने का निर्देश सभी अधिकारियों को दिया गया। बैठक के दौरान अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत 37 पीड़ितों एवं लाभार्थियों को मुआवजा अनुदान की घटनोत्तर स्वीकृति दी गई। इसके साथ ही 23 पीड़ितों , लाभार्थियों को मुआवजा अनुदान के रूप में 5 6 लाख 97 हजार पांच सौ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अलावा तीन मृतक के आश्रितों को नवीन पेंशन प्रदान करने की भी स्वीकृति प्रदान की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा-hindusthansamachar.in