information-is-being-taken-of-the-patients-of-home-isolation-from-communication-cell
information-is-being-taken-of-the-patients-of-home-isolation-from-communication-cell 
बिहार

कम्युनिकेशन कोषांग से होम आईसोलेशन के मरीजो की ली जा रही जानकारी

Raftaar Desk - P2

आरा,5 मई(हि. स)।भोजपुर जिले में कोरोना संक्रमण के फैलाव और बचाव के उपाय लगातार जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है ।इसके लिये जिला गोपनीय शाखा में कम्युनिकेशन कोषांग का गठन किया गया है। कोषांग में होम आइसोलेशन में भेजे गए कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों को लगातार फोन कर उनके हाल-चाल पूछे जा रहे हैं एवं उचित सलाह भी दी जा रही है।इस कोषांग से प्रतिदिन सौ से डेढ़ सौ लोगों को संपर्क किया जा रहा है। कई लोगों को दूरभाष नंबर गलत अंकित होने अथवा अन्य नेटवर्क समस्या के कारण संपर्क नहीं होने पर बार-बार प्रयास भी किए जा रहा है । बुधवार को कोषांग में 106 व्यक्तियों के पॉजिटिव होने और होम आइसोलेशन में भेजे जाने की सूचना जिला प्रशासन को प्राप्त हुई । जिसे संधारित करते हुए लगभग 85 व्यक्तियों से फोन कर संपर्क किया गया और उनके हालत एवं प्रगति के बारे में बातचीत कर जानकारी ली गई ।जरूरत पड़ने पर इस कोषांग द्वारा उचित सलाह भी दी जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र