information-given-about-various-asanas-and-pranayama-on-yoga-day
information-given-about-various-asanas-and-pranayama-on-yoga-day 
बिहार

योग दिवस पर विभिन्न आसनों एवं प्राणायाम की दी गई जानकारी

Raftaar Desk - P2

भागलपुर, 21 जून (हि.स.)।सातवें विश्व योग दिवस के अवसर पर सोमवार को जिले भर के सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में कई कार्यक्रम आयोजित हुए। टीएमबीयू के सीनेट हॉल में एनएसएस के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता डीएसडब्लू प्रो. राम प्रवेश सिंह, एनएसएस कॉर्डिनेटर डॉ अनिरुद्ध कुमार ने संयुक्त रूप से दीफ प्रज्वलित कर किया। भीखनपुर स्थित सत्य योग केन्द्र में केंद्र संचालक डॉ सत्यजीत मिश्रा के द्वारा योग से संबंधित विभिन्न आसनों एवं प्राणायाम की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी निरंजनानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण से किया गया। दीप प्रज्वलन पीजी संगीत विभाग की प्रोफेसर निशा झा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर योग केन्द्र संचालक डॉ सत्यजीत मिश्र ने परम गुरु स्वामी निरजानन्द सरस्वती, जो बिहार योग विद्यालय के परम आचार्य हैं क योग संदेश को बताया। जीवन की मौलिक आवश्यकता जैसे स्वास्थ्य, सुख और शांति तथा सामंजस्य योग के माध्यम से कैसे स्थापित हो सकता है। उसकी जानकारी दी गई। हिन्दुस्थान समाचार/बिजय