in-the-nawada-nagar-police-station-fire-burning-one-crore-worth-of-vehicles
in-the-nawada-nagar-police-station-fire-burning-one-crore-worth-of-vehicles 
बिहार

नवादा नगर थाने में अगलगी में एक करोड़ की जप्त गाड़ियां जलकर खाक

Raftaar Desk - P2

नवादा 11 मार्च (हि.स.)। नगर थाने में गुरुवार को तीसरे पहर भीषण आगजनी की घटना हुई। जिसमें एक करोड़ रुपये मूल से भी अधिक की जप्त गाड़ियां जलकर खाक हो गई।आगजनी के मामले में नवादा नगर थाना प्रभारी टीएन तिवारी भी कटघरे में खड़े हैं।आशंका व्यक्त की जा रही है कि जप्त गाड़ियों के हेराफेरी के मामले को छुपाने के उद्देश्य से आगजनी की घटना कराई गई है। नागरिक अधिकार मंच व सहजानन्द किसान यूनियन के अध्यक्ष अनिल प्रसाद सिंह ने थाने परिसर में हुई आगजनी की इस घटना की उच्चस्तरीय जांच कर दोषी लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।आखिर जप्त की गई गाड़ियों के जलने के मामले का कौन जिम्मेदार है। इसका पता लगाना न्यायहित में जरूरी होगा।मिली जानकारी के अनुसार थाना परिसर से सटे नालंदा विकास विद्यालय के कर्मचारियों ने थाना परिसर से आग की ऊंची लपटों को देखकर कई जगहों पर खबर की।थानेदार टीएन तिवारी ने भी अग्निशमन विभाग को खबर किया ।थाना परिसर में भीषण आग लग चुकी है। विभिन्न अपराधिक मामलों में जप्त किए गए कीमती चार पहिया वाहनों को थानाध्यक्ष आवास से सटे माल खाने का रूप देकर रखा गया था। चारों तरफ से ऊंची दीवारें थी ।गाड़ी रखने की जगह जन्मे पेड़ पौधे से झाड़ियों की स्थिति पैदा हो गई थी । सहजानन्द किसान यूनियन के अध्यक्ष अनिल प्रसाद सिंह का कहना है कि जप्त किए गए कीमती गाड़ियों की हेराफेरी की गई है ।इस मामले को छुपाने के उद्देश्य से आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया ।ताकि किसी को भी जप्त गाड़ियों के दावे की भरपाई नहीं की जा सके।संभावना व्यक्त की जा रही है कि कई कीमती गाड़ियों को हटाकर कुछ पुरानी गाड़ियां रखी गई। जिससे जलने की स्थिति में कीमती गाड़ियों की जगह गिनती करा दी जा सके । थाना सूत्रों की माने तो एक दर्जन से भी अधिक कीमती गाड़ियां जली है ।उसकी कीमत एक करोड़ से भी अधिक बताई जा रही है ।थाना परिसर में आगजनी के मामले में थानेदार सहित कई अधिकारी शंका के घेरे में हैं ।आखिर जप्त कर रखे गए कीमती वाहनों की तरफ ही आगजनी की घटना किस परिस्थिति में हुई ।निश्चित तौर पर थाने की व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है।सघन जांच से ही आगजनी की घटना की सच्चाई का पता लगाया जा सकेगा। इस घटना से वाहन मालिक सहित नवादा के निवासी भी हतप्रभ हैं। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन