in-place-of-careless-people-wearing-masks---place-challans-were-cut
in-place-of-careless-people-wearing-masks---place-challans-were-cut 
बिहार

बिना मास्क लगाने वाले लापरवाह लोगों के जगह -जगह चालान काटें गए

Raftaar Desk - P2

किशनगंज 19 फरवरी (हि.स.)।किशनगंज जिला में नियंत्रित कोविड-19 संक्रमण को पूरी तरह सफल बनाने में जिला प्रशासन की कोविड प्रोटोकाॅल के पालन में सख्त मास्क जागरूकता अभियान एवं बिना मास्क लगाने वाले लापरवाह लोगों की जगह -जगह चालान काटें जा रहें हैं। मामले में शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष सह जिलापदाधिकारी डाॅ आदित्य प्रकाश ने बताया कि जिले में संक्रमण पर 99.6 फीसदी विजय मिल चुका है और संक्रमण के मात्र दो सक्रिय केश हैं। किन्तु इस बीच लोगों में कोविड 19महामारी के प्रति लापरवाही खतरे से खाली नही हैऔर कड़ाई से पालन कराना प्रशासन की जवाबदेही भी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में दुसरे चरण की फ्रंटलाइन वर्करों का वेक्सीनेशन अभियान जारी है । आमलोगों का कोविड वेक्सीनेशन में लगने में तत्काल राज्य सरकार का निर्देश मिलने में समय लगेगा ।संभवतः आमलोगों के लिए कोविड 19महामारी के बचाव में वेक्सीनेशन जून -जुलाई 2021 तक शुरू हो सकेगा। डी एम ने कहा कि कोविड प्रोटोकाॅल के पालन में लापरवाही जिलावाशियों के लिए हितकर नही है। इसीलिए जिला अंतर्गत कोविड संक्रमण के रोकथाम में लगातार अपील व मास्क जागरूकता अभियान चलाएं जा रहें है। हिन्दुस्थान समाचार/सुबोध