identify-liquor-traders-animal-smugglers-and-anti-social-elements---trainee-dsp
identify-liquor-traders-animal-smugglers-and-anti-social-elements---trainee-dsp 
बिहार

शराब धंधेबाज,पशु तस्कर एवं असमाजिक तत्वों को चिन्हित करें - प्रशिक्षु ङीएसपी।

Raftaar Desk - P2

बगहा, 20जून(हि.स.)।बगहा पुलिस जिला अंतर्गत चौतरवा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु ङीएसपी रौशन कुमार गुप्ता ने रविवार को थाना परिसर में चौकीदार और दफादारों के साथ एक बैठक कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक को संबोधित करते हुए चौकीदारो व दफादारो से शराब धंधेबाज,पशु तस्कर एवं असमाजिक तत्वों को चिन्हित कर थाना को सूचित करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि जिस भी चौकीदार एवं दफादार के क्षेत्र में शराब की धंधा होने की सूचना मिली तो वैसे चौकीदारो व दफादारो के विरुद्ध कार्रवाई तय है। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र के विभिन्न बैंकों सहित सीएसपी ग्राहक सेवा केन्द्रों पर निगरानी करने के साथ ही कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान मे लोगों को जागरूक करने एवं असमाजिक तत्वों को चिन्हित करने का आदेश दिया। कहा कि कार्य मे लापरवाही एवं शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। प्रशिक्षु ङीएसपी ने चौकीदारो व दफादारों को चेताया कि जिस भी चौकीदार एवं दफादारों के क्षेत्रों में शराब की धंधा की शिकायत मिलेंगी। वैसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई तय है। हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद/चंदा