humanity-was-presented-by-providing-timely-treatment-to-mo-yunus
humanity-was-presented-by-providing-timely-treatment-to-mo-yunus 
बिहार

मो युनुस का स-समय इलाज करवाकर पेश की गई इंसानियत की नजीर

Raftaar Desk - P2

दरभंगा, 28 म ई (हि.स.)। बिहार में दरभंगा जिले के चिल्हा गांव निवासी पैर के इंफेक्शन से ग्रसित 70 वर्षीय मो.युनुस का ससमय इलाज करवा कर जान बचाने के लिए कांग्रेस सेवा दल के जिलाध्यक्ष डॉ. जमाल हसन ने इंसानियत की जो मिशाल पेश की है। उसकी प्रशंसा सर्वत्र हो रही है। दरअसल पीड़ित मो.युनुस के गांव वालो ने सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस सेवा दल के जिलाध्यक्ष डॉ. जमाल हसन से संपर्क किया।मोहम्मद यूनुस को पैरों में इंफेक्शन होने की वजह से एक पैर का मांस पूरी तरह से सड़ चुका था। इसकी वजह से दर्द इतनी तेज थी कि सहन करना मुश्किल हो रहा था। जिस आशय का फोटो, रिपोर्ट और वीडियो साझा किया गया। वीडियो और रिपोर्ट देखने के फौरन बाद जमाल हसन ने स्थानीय विशुद्धानंद केयर हॉस्पिटल के डॉक्टर गौरी शंकर झा से संपर्क किया तथा तत्काल उपचार करने का आग्रह किया। फिर अगले ही दिन पीड़ित के घर एंबुलेंस का इंतजाम कर उन्हें दरभंगा लाया गया और डॉक्टर से संपर्क कर जरूरी जांच करवाई। उसके बाद चुनौती तब आई जब पेशेंट का हिमोग्लोबिन लेवल बहुत कम था और उन्हें तीन यूनिट ब्लड बी नेगेटिव चाहिए था। जो कि डीएमसीएच और शुक्ला द मेडिसिटी ब्लड बैंक में भी उपलब्ध नहीं था। उसके बाद डॉ जमाल हसन और उनकी टीम की पूरी मेहनत से बी नेगेटिव ब्लड का एक यूनिट पटना से तथा दो यूनिट दरभंगा में उपलब्ध कराया गया। अंत में गुरुवार को मरीज का ऑपरेशन किया गया। जिसमें उनके बाएं पांव को काट कर उनकी जिंदगी को बचाया जाना संभव हो सका। अब मरीज पूरी तरह से सुरक्षित और स्वस्थ है। इस बाबत डॉक्टर जमाल हसन ने कहा कि मुझसे समाज में लोगों के लिए जो सेवा हो पा रहा है, उसमें मेरे टीम के सत्येंद्र ठाकुर, नजर फरीदी, कमाल हसन, अश्विनी कुमार, मुशारिब अहमद, अंकित पाठक, केतन आनंद, रवि झा, शाहनवाज दरभंगवी जैसे कई साथियों का सराहनीय योगदान है। ह हिन्दुस्थान समाचार/मनोज