guest-teachers-union-to-protest-against-various-demands
guest-teachers-union-to-protest-against-various-demands 
बिहार

विभिन्न मांगों को लेकर अतिथि शिक्षक संघ का धरना

Raftaar Desk - P2

भागलपुर, 18 फरवरी (हि.स.)। अतिथि शिक्षकों के जून 2020 तथा कोरोना काल के विभिन्न महीनों में 05 से कम ई-कन्टेन्ट अपलोड करने वाले अतिथि शिक्षकों के बकाया मानदेय के भुगतान हेतु गुरुवार को विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन परिसर स्थित धरना स्थल पर टीएमबीयू अतिथि शिक्षक संघ द्वारा संघ के अध्यक्ष डॉ. आनन्द आजाद के नेतृत्व में एक "एकदिवसीय धरना" का आयोजन किया गया। धरना के दौरान ही कुलपति के बुलावे पर संघ के अध्यक्ष डॉ. आनन्द आजाद के नेतृत्व में कुलपति से मिलने गए। शिष्टमंडल से कुलपति ने जून के बकाया मानदेय के सन्दर्भ में भुगतान का आदेश कर देने की बात करते हुए 05 से कम ई-कन्टेन्ट भेजने वाले अतिथि शिक्षकों के मानदेय भुगतान के सन्दर्भ में भी सकारात्मक आश्वासन दिया। परन्तु, कुलपति से मुलाकात के पश्चात वित्त शाखा में जाकर संचिका देखने के पश्चात अतिथि शिक्षकों ने देखा कि संचिका पर भुगतान हेतु कोई आदेश निर्गत्त नहीं किया गया है। इस पर पुनः संघ के शिष्टमंडल द्वारा कुलपति से मिलने पर जब कुलपति ने संचिका मंगाई तो उन्होंने भी पाया कि संचिका पर आदेश निर्गत्त नहीं किया जा सका है। इस पर तत्काल सकारात्मक पहल करते हुए उन्होंने वित्त पदाधिकारी, कुलसचिव तथा वित्तीय परामर्शी से वार्ता कर समस्या का निदान निकालते हुए अतिथि शिक्षकों के जून के बकाया मानदेय के भुगतान का आदेश दिया। हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा-hindusthansamachar.in