guest-assistant-principals-expressed-happiness-over-passing-salary-discrepancy-proposal
guest-assistant-principals-expressed-happiness-over-passing-salary-discrepancy-proposal 
बिहार

अतिथि सहायक प्रधानाध्यापकों ने वेतन विसंगति प्रस्ताव पारित पर जताया हर्ष

Raftaar Desk - P2

सहरसा,22 जनवरी(हि.स.)।अतिथि सहायक प्राध्यापक संघ बीएनएमयू मधेपुरा ने अतिथि सहायक प्राध्यापकों के मानदेय की विसंगति दूर कर नये सत्र के बजट में शामिल किये जाने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किये जाने पर अभिषद सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया है। विश्वविद्यालय के अभिषद सदस्य प्रो. डॉ रामनरेश सिंह, प्रो. डॉ संजीव सिंह, विधायक गुंजेश्वर साह, विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू' के साथ साथ कुलपति प्रो.डॉ आर.के.पी. रमण, प्रति कुलपति प्रो. डॉ आभा सिंह तथा कुलसचिव प्रो. डॉ कपिलदेव प्रसाद को अतिथि सहायक प्राध्यापकों के मानदेय की विसंगति दूर कर बजट में शामिल किये जाने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किये जाने पर उनके प्रति आभार व्यक्त किया है।संघ ने विश्वविद्यालय अतिथि सहायक प्राध्यापकों का विगत मार्च से ही लंबित मानदेय भुगतान की मांग की है। कुलसचिव के तीन माह पूर्व आदेश निर्गत किये जाने के बावजूद भी कई महाविद्यालयों से बिल नहीं भेजा गया है। संघ सदस्यों द्वारा मार्च से दिसम्बर तक के मानदेय का भुगतान किये जाने की मांंग की है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय-hindusthansamachar.in