government39s-response-to-attention-related-to-irregularities-in-gaya-registration-office
government39s-response-to-attention-related-to-irregularities-in-gaya-registration-office 
बिहार

गया निबंधन कार्यालय में अनियमितता से जुड़े ध्यानाकर्षण पर सरकार का जवाब

Raftaar Desk - P2

पटना, 16 मार्च (हि.स.)।बिहार विधान परिषद में आज गया स्थित निबंधन कार्यालय में अनियमितता से जुड़े ध्यानाकर्षण पर सदन में सरकार की तरफ से जवाब होगा। विधान परिषद की कार्यवाही 12 बजे प्रश्नोत्तरकाल के साथ शुरू होगी। बिहार विधान परिषद में कुल चार ध्यानाकर्षण सूचनाओं पर सरकार का जवाब होगा। गया स्थित निबंधन कार्यालय में अनियमितता से जुड़े ध्यानाकर्षण पर सदन में सरकार की तरफ से जवाब दिया जाएगा। इसके अलावा पश्चिम चम्पारण जिले में रैयती जमीन चिन्हित कर दखल दिलाने से जुड़े ध्यानाकर्षण सूचना पर भी सरकार का जवाब देगी। सदन में पहले से लंबित दो ध्यानाकर्षण सूचनाओं पर भी सरकार जवाब देगी। इसमें मधुबनी जिले के बेनीपट्टी प्रखंड स्थित मुहम्मदपुर पंचायत के पैक्स द्वारा की गई अनियमितता और राज्य सचिवालय सहायकों का पदनाम केंद्रीय सचिवालय सहायकों की तरह प्रशाखा पदाधिकारी किये जाने का मामला भी शामिल है। इन दोनों मुद्दों पर सरकार आज जवाब देगी। विधान परिषद में आज भवन निर्माण विभाग के बजट पर चर्चा होगी। भवन निर्माण विभाग के साथ-साथ समाज कल्याण विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण और परिवहन विभाग के बजट पर चर्चा और उस पर सरकार का जवाब होगा। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द