government-not-serious-about-education-health-employment-movement-will-be-fast-prince-raj
government-not-serious-about-education-health-employment-movement-will-be-fast-prince-raj 
बिहार

शिक्षा-स्वास्थ्य-रोजगार के प्रति सरकार गंभीर नही, तेज होगा आंदोलन :प्रिंस राज

Raftaar Desk - P2

दरभंगा, 23 फरवरी (हि.स.)।आइसा के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य सह जिलाध्यक्ष प्रिंस राज ने बिहार बजट को छात्र-युवाओ के प्रति निराशाजनक करार देते हुए कहा है कि बजट में शिक्षा के क्षेत्र में गोलमटोल बातें की गई हैं। उन्होंने कहा कि सरकार छात्राओं को कुछ प्रोत्साहन राशि देकर सरकार अपनी पीठ थपथपाने में लगी है। लेकिन बदहाल स्कूलों-काॅलेजों की संस्थागत संरचना को ठीक करने, उच्च शिक्षा, रिसर्च वर्क आदि पर बजट में एक शब्द तक नहीं है। यदि हमारे विवि के एकैडमिक कलैंडर ठीक ही नहीं होंगे, फिर छात्राओं को कैसे शिक्षित किया जा सकता है? उन्होंने कहा कि हर अनुमंडल में एक डिग्री काॅलेज की बहुत पुरानी मांग है, लेकिन सरकार ने इसपर चुपी साध रखी है। कुछ पाॅलिटेक्निक, आईटीआई जैसे संस्थानों की चर्चा करके सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है। कोविड-19 काल में बिहार के स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल हम सबने देखा। इस दौरान उच्च मेडिकल संस्थानों तक में सुविधाओं का घोर अभाव रहा। नीचे के अस्पतालों की तो बात ही करना बेमानी है,न महिला डाॅक्टर हैं, न ब्लड की सुविधा और ना ही जांच की। कोविड के दौरान हुए संस्थागत भ्रष्टाचार की बातें भी अब हम सबके सामने है। आइसा नेता ने कहा कि बजट में शिक्षा-स्वास्थ्य-रोजगार के प्रति सरकार गंभीर नही दिख रही है। जिसको लेकर मिथिलांचल में आंदोलन को तेज किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज