girls-started-laying-moon-stars-girls-started-flaring-noor
girls-started-laying-moon-stars-girls-started-flaring-noor 
बिहार

चांद तारे बिछाने लगी लड़कियां, नूर सी जगमगाने लगी लड़कियां

Raftaar Desk - P2

बेगूसराय, 22 मार्च (हि.स.)।रेलवे फ्लाई ओवर के नीचे झुग्गी झोपड़ी में चल रहे बच्चों की पाठशाला में कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के शुरुआत आईएमए के नवनिर्वाचित सचिव डॉ. रंजन कुमार चौधरी को पाठशाला परिवार की ओर से अंग वस्त्र से सम्मानित करने के साथ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बाइट कंप्यूटर के निदेशक सह पाठशाला के संरक्षक संजय कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों का साहित्य में अभिरुचि पैदा करने के उद्देश्य से यहां समय-समय पर कवि गोष्ठी का आयोजन किया जाता है, जो प्रशंसनीय है। कवि गोष्ठी में कवयित्री रूपम झा ने 'चांद तारे बिछाने लगी लड़कियां, नूर सी जगमगाने लगी लड़कियां' कविता का सस्वर पाठ किया। इस कविता में खासकर बेटियों को जीवन में संघर्ष कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। जबकि, शिक्षक कवि रंजन कुमार झा ने अपनी कविता 'नूतन किरण बनो, दौड़ के हिरण बनो, तुम ही घर-बार हो बच्चों, तुम्हीं संसार हो बच्चों' से बच्चों में पढ़ाई के प्रति ललक पैदा करने का प्रयास किया। दोनों कवियों ने देर तक दर्शकों का मनोरंजन किया और खूब तालियां बटोरी। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए पाठशाला के संचालक रौशन कुमार ने कहा कि साहित्य पढ़ने से बच्चे अनुशासित होते हैं। मौके पर युवा जदयू जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा, जीडी कालेज छात्रसंघ अध्यक्ष पुरूषोत्तम कुमार, रजनीकांत, सुमित, आलोक, कुंदन, बिंदु कुमारी, सुमन भारद्वाज, शिवम, गोविंद, अनुराग एवं आशीष समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र