girls-from-rural-areas-wave-at-the-intermediate-examination
girls-from-rural-areas-wave-at-the-intermediate-examination 
बिहार

इंटरमीडिएट की परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियों ने लहराया परचम

Raftaar Desk - P2

बेगूसराय, 26 मार्च (हि.स.)।बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए इंटरमीडिएट के रिजल्ट में ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियों ने अपने प्रतिभा का परचम लहराया है।भवानन्दपुर पंचायत के शाहपुर गांव निवासी अरविंद झा की पुत्री जूही कुमारी ने विज्ञान संकाय में 430 अंक लाकर जिला का नाम रौशन किया है। जूही के इस उत्कृष्ट सफलता से पूरे गांव के लोगों में खुशी का माहौल है। परना पंचायत के अर्जुन महतों की पुत्री मधु कुमारी ने विज्ञान संकाय में 400 अंक के साथ प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होकर ग्रामीण क्षेत्र के लिए मिशाल बनी है। पिता अर्जुन महतों कहना है कि मजदूरी करते हुए भी हमने अपनी बेटी को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने में जी जान लगा दी। अपनी बेटी को आत्मनिर्भर बनाने में कोशिश जारी रखेंगे। मधु कुमारी जिले के श्रेष्ठ कॉलेज गणेशदत्त महाविद्यालय की नियमित छात्रा हैं। अपने इस उपलब्धि का श्रेय अपने गुरु प्रेमचंद जायसवाल एवं माता-पिता दी है। मधु ने कहा है कि मेरे इस कामयाबी में आदर्श कोचिंग संस्थान का भी विशेष योगदान है। राजकीयकृत उच्च विद्यालय चांदपुरा की छात्रा नेहा कुमारी ने 390 अंक प्राप्त कर बेटियों का सम्मान बढ़ाया। नेहा अपने इस उपलब्धि के पीछे माता पिता के विशेष योगदान के साथ ही अपने शिक्षक प्रेमचन्द जायसवाल को इस कामयाबी का श्रेय दी है। छात्रा नेहा के पिता रंजीत सहनी पेशे से मज़दूरी करते हैं फिर भी अपनी बेटी को उच्च शिक्षा दिलाने में पीछे नहीं हटे। इनके इस हौसले से पूरे गांव में खुशी का माहौल है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र