friends-of-anand-set-out-an-angry-march-on-falling-law-expenses
friends-of-anand-set-out-an-angry-march-on-falling-law-expenses 
बिहार

गिरती कानून व्ययस्था को लेकर फ्रेंड्स ऑफ आनंद ने निकाला आक्रोश मार्च

Raftaar Desk - P2

सुपौल, 3 अप्रैल (हि. स.)। बिहार में लगातार बढ़ रहे अपराध के विरोध में फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को आक्रोश मार्च निकाला। जिला मुख्यालय से निकले इस आक्रोश मार्च में वक्ताओं ने कहा कि बिहार में लगातार कानून व्यवस्था की स्थिति चरमराने लगी है। सत्ता के संरक्षण में अपराधी घटनाओं को अंजाम देने लगे है। हाल में मधुबनी में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या अपराधियों ने कर दी। बाबजूद इसके इस घटना का उदभेदन नहीं किया जाना और अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होना इस बात को जाहिर कर रहा है कि कहीं न कहीं इस तरह की घटनाएं सत्ता के संरक्षण में घट रही है। यह घटना सरकार के सुशासन की पोल खोल रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ राजीव/चंदा