four-people-including-bank-worker-technician-and-teacher-died-in-nalanda-from-corona
four-people-including-bank-worker-technician-and-teacher-died-in-nalanda-from-corona 
बिहार

नालंदा में कोरोना से बैंककर्मी, टेक्नीशियन व शिक्षक समेत चार की मौत

Raftaar Desk - P2

बिहारशरीफ, 18 मई (हि.स.)| नालंदा जिला में कोरोना वायरस का कहर जारी है । जिला में पिछले 24 घंटे में कोरोना से चार लोगों की मौत हो गई है । जिसमें बैंककर्मी, शिक्षक और टेक्निशयन शामिल हैं। जिसके बाद जिले में कोरोना की दूसरी लहर से मरने वालों की संख्या बढ़कर 150 के पार पहुंच गई है।मंगलवार को अरुण कुमार वर्मा का कोरोना की वजह से निधन हो गया है। अरुण कुमार वर्मा केनरा बैंक के सेवानिवृत्त शाखा प्रबंधक थे। उनकी पहचान सिंगर के तौर पर भी थी। उनका इलाज गया के अस्पताल में चल रहा था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली ।थरथरी प्रखंड के मध्य विद्यालय श्रीनगर में पदस्थापित शिक्षक पंकज नयन का भी मंगलवार को कोरोना से निधन हो गया है। 36 साल के पंकज नयन परबलपुर के मई गांव के रहने वाले थे और उनका इलाज पटना के निजी अस्पताल में चल रहा था। जहां वो जिंदगी की जंग हार गए। इसके साथ ही हरनौत रेलकारखाना में तैनात एक कर्मचारी की कोरोना से मौत मंंगलवार की सुुुबह हो गई। 38 साल के दीपक कुमार कोरोना संक्रमित हो गए थे। जिसके बाद इलाज के लिए पटना में भर्ती कराया गया था। दीपक कुमार हरनौत रेल कारखाना में टेक्निशयन के पद पर तैनात थे और वे रोहतास जिले के रहने वाले थे और चंडी प्रखंड के माणिकपुर गांव के रहने वाले 50 साल के छोटे पासवान की कोरोना से मौत हो गई। वे होम आइसोलेशन में थे। उन्होंने नॉूरसराय पीएचसी में कोरोना जांच कराया था जिसमें पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। पॉजिटिव होने के बाद होम आइसोलेशन में थे| नालंदा में पिछले 24 घंटे में 511 नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 2683 है। 505 लोग रिकवर हुए हैं। आरटीपीसीआर में 445, एन्टीजन में 49 एवं ट्रूनेट में 17 लोग संक्रमित मिले हैं। नए मरीजों में 42 दूसरे जिले के हैं। लेकिन किसी न किसी रूप में नालंदा से उनका सम्पर्क है। हिन्दुस्थान समाचार/प्रमोद/चंदा