former-mp-ranjitha-ranjan-knows-the-well-being-of-ilajrat-pappu-yadav
former-mp-ranjitha-ranjan-knows-the-well-being-of-ilajrat-pappu-yadav 
बिहार

पूर्व सांसद रंजीता रंजन ने इलाजरत पप्पू यादव का हालचाल जाना

Raftaar Desk - P2

दरभंगा, 14 मई (हि.स.)। डीएमसीएच में इलाजरत जाप संरक्षक सह पूर्व सांसद पप्पू यादव से उनकी पत्नी और पूर्व सांसद रंजीता रंजन ने शुक्रवार को मुलाकात की। पटना से अपने पति से मिलने तथा उनका हालचाल जानने के लिए शुक्रवार को वो दरभंगा पहुंची थीं। उनके साथ कई कार्यकर्ता भी थे। हालचाल जानने के बाद रंजीता रंजन ने कहा कि डीएमसीएच की व्यवस्था बेहद खराब है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से पूछा जाए कि मेडिसिन वार्ड के पीछे की ही बिल्डिंग में कोरोना से 20-25 मौतें हो रही हैं। लाशें निकल रही हैं। उनके पति को मेडिसिन वार्ड के 12 बाई 8 के रूम में रखा गया है। जब वे वहां गई थीं तो देखा कि 6-7 लोग वहां आ-जा रहे हैं। पप्पू यादव के आने के बाद ही उस रूम में टॉयलेट की मरम्मत हो रही है। अपनेआक्रोश का इजहार करते हुए वो कहती है कि उनके पति को हायर मेडिकल फैसिलिटी देने की बात कही गई थी लेकिन बिहार सरकार ने तय किया कि उन्हें डीएमसीएच में भर्ती कराया जाए। मानो बिहार का बेस्ट हॉस्पिटल डीएमसीएच ही हो। उन्होंने कहा कि उनके पति को वीआईपी कहे जाने वाले 12 बाई 8 के जिस कमरे में रखकर इलाज किया जा रहा है। वहाँ एक-एक इंच मोटे मच्छरों का साम्राज्य है। जहां आदमी कोविड से मरे ना मरे, डेंगू और मलेरिया से अवश्य ही मर जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/चंदा