former-bjp-district-president-suresh-singh39s-death-from-corona-my-personal-loss-sad-for-the-party-as-well-rk-sinha
former-bjp-district-president-suresh-singh39s-death-from-corona-my-personal-loss-sad-for-the-party-as-well-rk-sinha 
बिहार

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश सिंह की कोरोना से मौत, मेरी व्यक्तिगत क्षति, पार्टी के लिए भी दुःखद: आरके सिन्हा

Raftaar Desk - P2

आरा, 15 मई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संस्थापक सदस्य और पूर्व राज्यसभा सदस्य आरके सिन्हा ने भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश सिंह की कोरोना से हुई मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की है और कहा कि हमने पार्टी के स्थापना काल के एक मजबूत योद्धा को खो दिया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री सिन्हा ने कहा कि सुरेश सिंह ने पार्टी के स्थापना के बाद से ही भोजपुर जिले में पार्टी को मजबूत करने के लिए पूरा जीवन समर्पित कर दिया और आजीवन पार्टी के झंडे को बुलंदियों पर पहुंचाने में लगे रहे। उन्होंने कहा कि उनकी मौत से मुझे व्यक्तिगत क्षति हुई है और हमने जिले में भीष्मपितामह की तरह खड़े एक जुझारू और मजबूत नेता को खो दिया है। उल्लेखनीय है कि पूर्व राज्यसभा सदस्य श्री सिन्हा भोजपुर जिले के बहियारा गांव के निवासी हैं और इस कारण से जिले में पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश सिंह से निकटता थी। पूर्व सांसद सुरेश सिंह के सुख—दुख में हमेशा सहयोग करते थे।आरके सिन्हा जब भी अपने शहर आरा और गांव बहियारा पहुंचते थे तब सुरेश सिंह उनसे मुलाकात करने आते रहते थे। लम्बे समय से लगाव और अपने गृह जिले में भाजपा की ताकत को बढ़ाने वाले पूर्व जिलाध्यक्ष की कोरोना से हुई मौत के बाद पूर्व सांसद श्री सिन्हा ने न सिर्फ इसे व्यक्तिगत क्षति बताया है बल्कि उन्होंने अपनी तरफ से गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि भी अर्पित की है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र