for-the-skill-of-children-and-their-all-round-development-the-role-of-kilkari-is-important-rajesh
for-the-skill-of-children-and-their-all-round-development-the-role-of-kilkari-is-important-rajesh 
बिहार

बच्चों के हुनर को तराशने और उनके सर्वांगीण विकास के लिए किलकारी की भूमिका है अहम:राजेश

Raftaar Desk - P2

भागलपुर, 24 फरवरी (हि.स.)। विज्ञान दिवस को लेकर शहर स्थित बिहार बाल भवन में बुधवार को किलकारी के द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन डिप्टी मेयर राजेश वर्मा और किलकारी के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर डिप्टी मेयर ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में पढ़ने एवं स्लम बस्तियों में रहने वाले वैसे बच्चे जो संसाधन विहीन और आर्थिक रूप से पिछडे़ होने की वजह से अपने हुनर को नहीं पहचान पाते हैं और बुलंदियों की उड़ान से वंचित रह जाते हैं। ऐसे बच्चों के हुनर को तराशने और उनके सर्वांगीण विकास के लिए बिहार राज्य सरकार की 'किलकारी' नाम से एक विशेष योजना है। जिसके माध्यम से बच्चों की रूचियों को ध्यान में रखकर उन्हें विशेष मौका एवं प्रशिक्षण दिया जाता है। ताकि वह प्रादेशिक, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने हुनर का प्रदर्शन कर न सिर्फ अपना व अपने परिवार का बल्कि अपने प्रदेश का भी नाम रोशन कर पाएं। डिप्टी मेयर ने कहा कि मैं इन बच्चों की प्रतिभा को देखकर अचंभित हूं। मैं इस मौके पर उपस्थित सभी बाल प्रतिभा को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देता हूँ। इस मौके पर विभिन्न विद्यालयों के बच्चे उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/बिजय